आज से शुरु करेंगे आप के योगेश्वर शर्मा ग्रामीण क्षेत्र से अपना चुनाव प्रचार.

पंचकूला,24 सितंबर। आम aपार्टी के पंचकूला विधानसभा से उम्मीदवार योगेश्वर शर्मा बुधवार से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। वह इसकी शुरुआत ग्रामीण क्षेत्र बरवाला हल्के के गांवों से करेंगे। इस संबंध में आज उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक इसकी रणनीति तैयार की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष एवं पार्टी प्रत्याशी योगेश्वर शर्मा ने कहा कि हम सब मिल कर गांवों के लोगों को aबात hतथा उनके सामने भाजपा के पिछले पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे तथा उन्हें बतायेंगे कि किस तरह से भाजपा ने उन्हें इस दौरान छला है। उनसे किये गये वायदों में से एक भी पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हम ग्रामीणों को दिल्ली की आप की सरकार द्वारा गांवों खासकर किसानों और कमेरा वर्ग के लिए किये गये कार्यों से भी आवगत करवायेंगे तथा उनसे हरियाणा में भी विकास करने के लिए एक अवसर मांगेगे। उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण बिजली पानी को तरस रहे हैं तो गांवों की गलियां कच्ची हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के साथ साथ पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग से एक घोषणापत्र तैयार किया जा रहा है और हम उसमें जो भी वायदा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से करेंगे उसे अवसर मिलने पर ठीक उसी तरह से शत प्रतिशत पूरा करेंगे जिस तरह से दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अड़चनों के बावजूद किया है। इस अवसर पर बैठक में जिला सचिव बिट्टू सदाना, पंचकूला व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेंद्र राठी,बब्बलप्रीत, नसीब सिंह, प्रमोद वत्स,अमरविराट, हरीशचंद्र, हरजिंद्र सिंह, जसपाल सिंह,कमलप्रीत,आर्य ङ्क्षसह एवं विकास सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे।