पंचकुला पुलिस द्वारा सुलझाई गई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, तींन आरोपी पुलिस गिरफ्त मे ।

पंचकुला, 23 सितम्बर :-

श्री सौरभ सिंह, भा0पु0से0, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त, पंचकुला द्वारा जिला पंचकुला मे अपराध व अपराधियो की रोकथाम तथा धरपकड़ के लिये दिये हुए दिशा-निर्देशो के तहत अपराध शाखा सै0-19, पंचकुला की टीम द्वारा निरीक्षक श्री सतीश कुमार ह0पु0से0 सहायक पुलिस आयुक्त पंचकुला के पर्यवेक्षण मे व निरीक्षक कर्मवीर सिंह के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए साईबर सैल पंचकुला की ईमदाद से थाना क्षेत्र पिंजौर के ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाते हुए मामले मे तींन आरोपियो को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये आरोपियो की पहचान रोहित सेठ पुत्र अजय सेठ वासी मोहल्ला बुन्देलखंडी मिर्जापुर थाना शहर कोतवाली मिर्जापुर उ0प्र0, सुशांत सरदार पुत्र परवास वासी गांव सिमलपुर थाना हाबडा जिला परनश पश्चिम बंगाल हाल किरायेदार सालट लेक सैंट्रल पार्क सै0-3 कोलकाता तथा पवन गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता गांव गुरगांवा जिला बदायु उ0प्र0 हाल किरायेदार हरिपुर संढौली थाना बद्दी हि0प्र0 के रूप मे हुई है ।

जानकारी के अनुसार दिनांक 11.09.2019 को रात के समय थाना पिंजौर मे सूचना मिली थी कि गांव खेडावाली से बहनोई खुदाबक्श की तरफ जाने वाली सड़क पर खून से लथपथ एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है । सूचना पाकर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर जाकर देखा कि व्यक्ति की लाश खून से लथपथ हालत मे सड़क के बीच मे पडी हुई थी तथा जिसका काफी मात्रा मे खून निकला हुआ था । पुलिस द्वारा थाना पिंजौर मे भा0द0सं0 के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई व लाश को शिनाख्त के लिये सी0एच0सी0 कालका मे मोर्चरी मे रखवा दिया गया । मृतक की पहचान प्रविन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू वासी कुराडी मौहल्ला थाना कालका के रूप मे हुई । मृतक के परिवार जनो ने बताया कि मृतक प्रविन्द उर्फ बिट्टू कालका रेलवे स्टेशन पर टैक्सी चलाने के काम करता है । घटना वाली रात भी वह रेलवे स्टेशन कालका से अपनी टैक्सी मे पांच सवारिया बैठाकर बद्दी के लिये निकला तथा मृतक ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि वह बद्दी जा रहा है और हर 15/20 मिनट बाद मुझे फोन करती रहना । मृतक की पत्नी द्वारा जब 20/25 मिनट बाद फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था । देर रात तक भी जब मृतक वापिस नही लौटा तो उसके परिवारजन उसको ढूंढने के लिये निकले पर उसका कोई भी सुराग नही मिला ।

पुलिस द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए श्री कर्मवीर सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित कर संदिग्ध लोगो को शामिल तफ्तीश किया गया व घटना स्थल के आस-पास व रेलवे स्टेशन कालका के सी0सी0टी0वी0 की फुटेज चैक की गई व सुराग पता चलने पर आरोपियान पवन, रोहित व शुशांत सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया है । जिन्हे आज दिनांक 23.09.2019 को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड प्राप्त किया जायेगा व आरोपियान के सह-साथी के बारे मे पूछताछ की जायेगी व वारदात मे प्रयोग किया गया असला बरामद किया जायेगा । आरोपियो से गहनता से पूछताछ की जानी है । आरोपी पवन गुप्ता के खिलाफ वर्ष 2015 मे थाना बद्दी हिमाचल-प्रदेश मे धारा 307 भा0द0सं0 व आर्मज एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है । इस वारदात मे एक अन्य बालक भी शामिल रहा है जिसको आज दिनांक 23.09.2019 को अभिरक्षा मे लेकर ज्यूवनाईल कोर्ट मे पेश किया जायेगा ।