उपरली चौन्की की सडक का हुआ शिलान्यास .
पंचकूला-19/9/19,आज उपरली चौंकी से निचली चौंकी तक बजरी सीमेंट से बनने वाली सडक का शिलान्यास विधायक ज्ञान चन्द जी गुप्ता के कर कमलो से हुआ। इस सड़क की लागत लग भाग 6ण्50 करोड़ रुपये आएगी । ग्रामवासियों ने बताया कि यह हमारी वर्षो पुरानी मांग थी जो भाजपा सरकार के राज़ में पूरी हो पाई है। सभी गाँव वासियों से विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता का इस सड़क निर्माण के कार्य की शुऊआत के लिए धन्यवाद किया। विधायक ने भी नम्बदार व जिला पंचकूला के बिरादरी प्रधान हरदेव सिंह व सरपंच बलबीर सिह को लड्डू खिलाकर शुभकामनाए दी। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ए जिला महामंत्री हरेंद्र मलिकए मार्केट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्माए मंडल अध्यक्ष श्री सतपाल गुप्ताए राकेश लोहाट घुमंतू जाति विकास बोर्ड हरियाणा सरकार के सदस्य व बन्जारा समाज सुधार सभा हरियाणा के अध्यक्ष श्री जसमेर सिंह बंजारा व अनेक गणमाञ्य लोग उपस्थित थे