संवेदनहीन, अहंकारी और विज्ञापनों की सरकार है खट्टर सरकार : मधु आनंद
पंचकूला-17/9/19,
स्वराज इंडिया की पंचकूला विधान सभा प्रत्याशी, श्रीमती मधु आनंद, आज सेक्टर 5 धरना स्थल में आंदोलित कंप्यूटर शिक्षकों से मिलीं। कल ही इन पर खट्टर सरकार ने बर्बरता का क्रूर प्रदर्शन करते हुए लाठियां बरसाई थी।
जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने पंचकूला में शिक्षकों पर हुए निर्मम लाठीचार्ज के परिपेक्ष्य में कहा कि ऐसे एक नहीं कई उदाहरण हैं जिससे स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री खट्टर आज पावर और सत्ता के नशे में चूर हैं, वहीं मधु आनंद ने खट्टर सरकार को संवेदनहीन बताया। उन्होंने कहा कि अभी पिछले दिनों इस सरकार ने सक्षम योजना में छले गए युवाओं पर लाठियां बरसाई थी। उन्होंने तब इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था, लेकिन लगता है सरकार बहरी हो गई है। किसी तरह की पुकार या बदहाली इसे छू नहीं जाती। इसका उदाहरण यह है कि कल फिर खट्टर सरकार ने बर्बरता दिखाते हुए कंप्यूटर शिक्षकों को पीट दिया। उस पर विडम्बना यह है कि उलटे सीधे बयान देने के साथ साथ सरकार जनता के पैसों से बड़े बड़े विज्ञापन दे रही है। मधु आनंद ने सरकार को केवल विज्ञापनों की सरकार कहा।
२२०० कम्प्यूटर टीचर २०१३ से पक्का किए जाने की माँग कर रहे हैं। इस वक़्त ३२०० नई भर्ती के फ़ैसले के ख़िलाफ़ ये समायोजन चाहते हैं। स्वराज इंडिया चाहती है कि हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री कोई भी निर्णय लेने से पहले इन आंदोलनरत अध्यापकों की बात सुन कर न्याय करें।
ज्ञात रहे कि स्वराज इंडिया ने प्रदेश में बेरोज़गारी के मुद्दे पर “मैं भी बेरोज़गार” मुहीम छेड़ रखी है। इसके तहत पार्टी युवाओं के बीच जाकर उनसे हस्ताक्षर ले रही है जिससे खट्टर सरकार के झूठे दावों की पोल खोली जाए।
मधु आनंद जी के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेंद्र पाल सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता कर्नल जेएस सोढी, युवा हल्ला बोल के कार्यकर्ता प्रदीप तिवारी, दुर्गेश पाठक आदि शामिल थे।