मनोहर ज्योति योजना के तहत सोलर होम सिस्टम अनुदान पर उपलब्ध करवाये .
पंचकूला, 16 अगस्त- अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीता मलिक ने बताया कि मनोहर ज्योति योजना के तहत सोलर होम सिस्टम अनुदान पर उपलब्ध करवाये जा रहे है। यह सिस्टम लेने के इच्छुक योग्य लाभपात्र हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। यह सोलर होम सिस्टम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला की बिजली रहित ढाणियों, अनुसूचित जाति के लोगों, गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के साथ साथ जिन लोगों के मकान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनाये गये है, वे इस सोलर के पात्र होंगे। शहरी क्षेत्र में झुग्गियों में रहने वाले लोग, जिनके पास बिजली कनैक्शन नहीं है, महिला प्रधान घर और ग्रामीण घरों की, जो लड़कियां स्कूलों में पढ़ती है, उन्हें भी इस तरह के सिस्टम दिये जायेंगे। उपरोक्त वर्गों में यह सिस्टम वितरित करने के बाद यदि जिला का निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं होता तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी यह सिस्टम दिये जा सकते है।
श्रीमती मलिक ने बताया कि सोलर होम सिस्टम के तहत 150 वाट का सोलर पैनल, 12.8 वाॅट और 80 एएच की लिथियन टाईप बैटरी, 6 वाॅट के दो एलईडी बल्ब, 150 वाॅट का सोलर पैनल, 9 वाॅट की एक एलईडी ट्यूबलाईट और 25 वाॅट का एक छत का डीसी सोलर पंखा दिया जायेगा। इस होम सिस्टम की कुल कीमत 22500 रुपये है और यह सिस्टम केवल 7500 रुपये में उपलब्ध करवाया जायेगा। इस सिस्टम पर सरकार द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को 15 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा।
पंचकूला, 16 सितंबर- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिये चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी को चुनाव के लिये अलग बैंक खाता खुलवाना होगा। चुनाव के खर्च का हिसाब रखने के लिये भी प्रत्येक प्रत्याशी को खर्च रजिस्टर लगाना अनिवार्य है।
यह जानकारी आज आबकारी एवं कराधान विभाग के उप-आयुक्त एवं चुनाव खर्च के नोडल अधिकारी एन. आर. फुले ने जिला सचिवालय में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के हर छोटे बड़े चुनाव खर्च पर बारीकी से नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जिला के सभी मुख्य मार्गों पर नाके लगाकर हर आने जाने वाले वाहन का निरीक्षण होगा। इस निरीक्षण के लिये सिविल अधिकारियों के साथ साथ पुलिस अधिकारियों की टीमें बनाई गई है। चुनाव के दौरान नकद राशि, शराब व अन्य ऐसे सामान पर नजर रखी जायेगी जो मतदाताओं के प्रलोभन के लिये प्रयोग किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों द्वारा जिला में आयोजित किये जाने वाली चुनावी सभाओं के खर्च पर भी नजर रखी जायेगी। इसके लिये वीडियो सर्विलांस और वीडियो विविंग टीमें गठित की गई है जो इन सभाओं की वीडियो रिकोर्डिंग करेगी। रिकोर्डिंग के आधार पर खर्च का निर्धारण करने के लिये वीडियो विंिवंग टीमें गठित की गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों, इलैक्ट्रानिक मीडिया से संबंधित चुनाव विज्ञापनों और पेड न्यूज पर नजर रखने के लिये मीडिया सर्टिफिकेंशन एवं मोनिर्टरिंग कमेटी गठित की गई है। इसके अलावा उन्होंने चुनाव खर्च के मूल्यांकन के लिये अपनाई जाने वाली प्रक्रिया व उसकी रिपोटिंग से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।