पिछले कई सालों में कालका विधानसभा क्षेत्र क्राइम में हुआ इजाफा-प्रदीप चौधरी
कालका, 13 सितंबर। कालका विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि पिछले कई वर्षो में कालका विधानसभा क्षेत्र क्राइम काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिसका बड़ा कारण है कि क्षेत्र में लगातार नशे का कारोबार है और जिसके कारण हत्या, लूट-कसूट और धक्केशाही का खेल चल रहा है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि शिवालिक तलहटी पर बसे हमारे इस क्षेत्र में इतनी शांति थी कि यहां कभी ऐसी घटनाएं नही होती थी और आज ऐसी घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है। सरकार इन खराब हालातों को सुधारने में विफल साबित हुई है और लोगों को सुरक्षा देने में कामयाब नही हो सकी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह नशे का खेल किस के इशारे पर बढ़ रहा है, सरकार इसकी भी जांच तक नही कर सकी है। पिछले पांच वर्षो में लगातार युवा नशे की लत में धंसते जा रहे है, जिसके चलते युवाओं की हत्याएं हो रही है। सरकार और पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वो इन बिगड़े हुए हालातों की हम निंदा करते है।