ब्रिटिश स्कूल, पंचकुला के प्री-प्राइमरी विंग के 100 छात्रों ने एक अनोखे तरीके से गणेश चतुर्थी मनाई।
पंचकुला-12/9/19, ब्रिटिश स्कूल, पंचकुला के प्री-प्राइमरी विंग के 100 छात्रों ने एक अनोखे तरीके से गणेश चतुर्थी मनाई। स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । भगवान गणेश की एक मूर्ति कक्षा के शिक्षकों की मदद से बनाई गई थी। छात्रों को त्योहार के महत्व के बारे में समझाया गया और पर्यावरण के अनुकूल तरीकों द्वारा त्योहार मनाने पर जोर दिया गया। कक्षा के शिक्षकों ने बच्चों के साथ भगवान गणेश की कहानियों को साझा किया। अक्सानिया गिल ने घर पर मनाए गए गणेश उत्सव के बारे में सभी के साथ अपने विचार साझे किए । सयांश माथुर ने अपने साथियों को बताया कि उसकी मम्मी ने उसके प्रिय चॉकलेट मोदक से भगवान गणेश को भोग लगाया। कार्यक्रम के समापन में छात्रों द्वारा लगाए पवित्र नारो ‘ गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ ‘ से स्कूल गूँज उठा। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक श्री संजय सेठी ने कहा ब्रिटिश स्कूल में सभी त्योहारों को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है जिससे छात्रों में नवीनता व सरसता का संचार होता है।