ट्राला चोर पुलिस हिरासत मे ।

पंचकुला 11 सितम्बर :-

श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला द्वारा जिला पुलिस को दिये हुए कडे दिशा-निर्देशो के तहत शहर में असामाजिक तत्वों तथा अपराधों की रोकथाम मे डिटेक्टिव स्टाफ द्वारा कार्यवाही करते हुए ट्राला चोरी के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गये आरोपी की पहचान हरि कुमार पुत्र रमेश चन्द वासी गांव मुबारकपुर जिला मोहाली पंजाब के रूप मे हुई है ।

जानकारी के अनुसार बीती 9 सितम्बर को रामगढ़ निवासी मोहन लाल ने रामगढ़ चौकी मे शिकायत दर्ज कराई थी कि वह किराये पर ट्राला चलाता है तथा 8 तारीख को समय लगभग 4 बजे सायं को रामगढ़ किला के पास पार्किंग मे ट्राला खड़ा करके अपने घर चला गया था । जब वह सुबह वापिस आया तो वहां पर उसे उसका ट्राला नही मिला । इस मामले मे थाना चण्डीमंदिर मे अभियोग अंकित करके डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी हरिकुमार को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी से चोरी किया गया ट्राला बरामद कर लिया गया है । आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्रदान किया गया ।