शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता वैन के माध्यम से वोट बनवाने और मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश.
पंचकूला, 9 सितंबर- निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता वैन के माध्यम से वोट बनवाने और मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ मुकेश आहूजा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत आज गांव नग्गल भागा, कडीयाला, पौरिया, खेडा सीताराम, टंगरा साहू, सेक्टर-11 पंचकूला, सेक्टर-12, 12ए, सेक्टर 14 व 15 में जागरूकता गतिविधियां चलाई गई। उन्होंने बताया कि इन जागरूकता गतिविधियों के तहत जहां प्रचार समाग्री के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं, विद्यार्थियों को वोट बनवाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है वहीं मतदात प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को सेक्टर-15 इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2, सेक्टर 17 व 18 में तथा गांव टंगरा कलीराम, गरीडा, कीरतपुर, बसावल, माजरी जट्टा में इस तरह की गतिविधियां चलाई जायेंगी। इसी प्रकार 11 सितंबर को सेक्टर-19, हरिपुर, देवीनगर, नाडा सहिब, नग्गल मोंगीनंद, धमाला, सूखा माजरी, वाजेपुरा, कालका में मतदाता जागरूकता गतिविधियां चलाई जायेंगी।