दहेज हत्या के आरोप में एक आरोपी गिरफ़्तार.

पंचकूला 9 सितम्बर :- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी बरवाला की टीम द्वारा दहेज हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। आरोपी की पहचान रविंदर उर्फ़ मंगू पुत्र रामनाथ निवासी गाँव बतौड़ थाना चंडीमंदिर के रूप में हुई है। पकडा गया आरोपी मृतका का पति है।
ज्ञात हो कि गत दो सितंबर को जिला करनाल निवासी सुखबीर सिंह ने पुलिस चौकी बरवाला में लिखित में शिकायत दी थी कि उसकी लड़की के ससुराल वालों ने दहेज के लालच में उसकी लड़की के ऊपर तेल छिड़ककर जलाकर हत्या कर दी है। इस बारे में थाना चंडीमंदिर में अभियोग दर्ज करके दहेज हत्या की धारा के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा आरोपी रविंद्र को गाँव बतौड से विधिपूर्वक गिरफ़्तार कर लिया गया है। आरोपी को पेश माननीय न्यायालय किया गया तथा माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का दो दिन का पुलिस रिमांड प्रदान किया गया। दौराने पूछताछ पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसने मृतका के ऊपर डीज़ल छिड़कने में प्रयोग की गई है कैनी को छिपा दिया गया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर डीज़ल की उस कैनी को बरामद कर लिया है। मामले में अभी आरोपी के परिवार वालों की गिरफ़्तारी किया जाना बाक़ी है।