कपिल योगी आम आदमी पार्टी में शामिल :-गौतम “आप “के हुए कपिल योगी ;-अजय

पंचकूला ,आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के सह संगठन मंत्री अजय गौतम ने बताया कि आज सेक्टर 15 में रहने वाले समाजसेवी कपिल योगी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है इसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष विनोद करवाल ने की है कपिल योगी ने समाज सेवा के अलग-अलग क्षेत्रों में और अलग-अलग राजनीतिक दलों में काम किया है

कपिल योगी ने बताया कि मैं केजरीवाल की नीति और नियत से प्रभावित हूं और जो उन्होंने दिल्ली में आमजन के लिए कार्य किया है वह सराहनीय है मैं चाहता हूं कि आने वाले समय में हरियाणा में भी सरकार बने और हरियाणा की जनता को भी केजरीवाल की नीतियों का जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, वृद्धा पेंशन, सीसीटी कैमरा, महिला सुरक्षा के लिए कामों का फायदा मिले

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुशील मेहता व सरदार बलदेव सिंह ,जनरल सेक्टरी आरके बंसल ,जिला सेक्टरी धीरज लांबा, जिला उपाध्यक्ष हरजीत सिंह, अनिल मौर्या, गौरव देव, विजय अरोड़ा ,मीना, निशा, सतीश कुमार ,के के गुप्ता सुरेंद्र कुमार रघुवीर अजय राणा एसके कालरा आदि मौजूद रहे