नगर निगम पंचकूला के स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है
पंचकूला 21 दिसंबर। नगर निगम पंचकूला के स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है। मार्केटों में शुरु की गई नाइट स्विपिंग में सफाई अभियान के परिणाम अच्छे दिख रहे हैं। सुबह सैर करने के लिए निकलने वाले लोगों को मार्केटें बिल्कुल साफ, सडक़ों पर गंदगी ना मिलने से वह काफी खुश नजर आ रहे हैं। नगर निगम के सफाई कर्मचारी सेक्टर 6, 7 और 8 की मार्केट में रात को ही पूरी तरह सफाई कर जाते हैं, जिस सुबह पांच से 7 बजे के बीच सफाई कर्मचारियों द्वारा उड़ाई सफाई के दौरान उड़ाई जाने वाली धूल से भी लोगों को निजात मिल गई है।
नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी ओपी सिहाग ने आज सुबह तीनों सेक्टरों की मार्केटों में निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने फोटो खींची और भारत सरकार के अर्बन लोकल बॉडी मंत्रालय में स्वच्छ सर्वेक्षण के नंबर पाने के लिए फोटो को अपलोड कर दिया। ओपी सिहाग ने पंचकूला के सभी दुकानदारों से अपील भी की है कि वह अपनी दुकानों से निकलने वाले कचरे एवं गंदगी को रात के समय ही बाहर रखकर जाएं, ताकि सुबह तक सफाई कर्मचारी उसे साफ कर जाएं। यदि कोई कचरा दुकान में रह जाता है, तो उसे सुबह कूड़ादान में ही डालें।
दोपहर बाद ओपी सिहाग ने सेक्टर 4 के सरकारी कार्यालयों के पीछे पड़ी गंदगी को उठवाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाकर गंदगी साफ करवाई। सिहाग के साथ सेनीटेशन अधिकारी साधूराम भी थे। उन्होंने कहा कि सेक्टर 4 हमारी कमजोर कड़ी है, जिसे मजबूत करने के लिए सेक्टर 4 के सफाई सुपरीवाइजर को निर्देश दिये है कि वह पैट्रोल पंप की बैकसाइड में रोजाना सफाई करे। सिहाग ने हुडा को पत्र लिखकर झुग्गी झौपडिय़ों को भी हटाने के लिए कहा है, पत्र की कॉपी डीसी और पुलिस को भेजी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में सभी विभागों का सहयोग जरुरी है।