जिला में कहीं पर भी अवैध खनन न हो और इस दिशा में यदि कोई अवैध खनन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाही सुनिश्चित करें।

पंचकूला, 20 दिसंबर- उपायुक्त डॉ. गरिमा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि जिला में कहीं पर भी अवैध खनन न हो और इस दिशा में यदि कोई अवैध खनन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाही सुनिश्चित करें।
उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला अधिकारीगण बोर्ड की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दे रही थी। उन्होंने विशेषतौर पर सचिव आरटीए, जिला खनन विभाग के अधिकारी व पुलिस के अधिकारियों को विशेषतौर पर परामर्श देते हुए कहा कि वे अवैध खनन पर पूर्णता शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाए और निरंतर निरीक्षण करें ताकि कहीं पर अवैध खनन न हो।
उन्होंने अधिकारियों को परामर्श देते हुए कहा कि वे अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में दिव्यांग व्यक्तियों को जागरुक करें कि उन्हें सरकार की ओर से उपकरण उपलब्ध करवाएं जा रहे है और यदि उनके पास पहले से उपकरण है तो भी उन्हें जागरुक करें कि उन्हें नई तकनीकी के उपकरण भी उपलब्ध करवाने के लिए शिविर लगाए जा रहे है, उनमें उपस्थित होकर इनका लाभ उठाए। उन्होंने आंगनवॉडी वर्कर, आशा वर्कर व शिक्षकों से विशेषतौर पर कहा कि वे दिव्यांगों को उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए आयोजित किए जा रहे शिविरों में आने के लिए जागरुक करें।
इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधक विभाग की ओर से रिसर्च अधिकारी प्रियंका शर्मा ने बताया कि 19 से 23 दिसंबर तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत लोगों को भूकंप एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं की कठिन परिस्थितियों में अपने आप को किन-किन तरीकों के माध्यम से सुरक्षित किया जा सकता है, के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त ने अधिकारियों को परामर्श देते हुए कहा कि वे अपने-अपने कार्यालय में सुनिश्चित करें कि भूकंप एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं के समय उनके कार्यालय के आस पास कौन का सुरक्षित स्थान है। उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को प्रात: 11 बजे जिला सचिवालय में मौक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
डॉ. गरिमा ने सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय पर इनका निवारण करें। इसके साथ साथ उन्हेांने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति की गहन रूचि से समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री की घोषणाओं को गंभीरता से लें और निर्धारित समय में विकास कार्य पूर्ण करवाएं। उन्होंने शिक्षा, राजस्व विभाग, कृषि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, जिला कल्याण, मत्स्य, कराधान, बिजली, हाऊसिंग बोर्ड, जिला बाल विकास, रेडक्रॉस, श्रम विभाग, हुडा, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग इत्यादि विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 70 से ज्यादा अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, उपमंडल अधिकारी नागरिक पंचकूला जगदीप ढांडा, नगराधीश ममता शर्मा, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी नम्रता मेहता, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव अमरजीत, एसीपी मनीष सहगल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share