पंचकूला में माह नवम्बर, 2016 में अपराधो की रोकथाम.
पंचकूला, दिनांक 19.12.2016 (.) डाॅ0 आर.सी. मिश्रा, भा.पु.से., एडीजीपी, पुलिस कमिश्नर, पंचकूला ने एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि माह नवम्बर, 2016 में पुलिस कमिश्नरेट पंचकूला में पुलिस द्वारा अपराधो की रोकथााम करते हुये जुआ अधिनियम के तहत 09 अभियोग, शस्त्र अधिनियम के तहत 03 अभियोग, नशीले व मादक पदार्थो के अधिनियम के तहत 10 अभियोग व आबकारी अधिनियम के तहत 38 मामले दर्ज करने मेें कामयाबी हासिल की है।
पुलिस कमिश्नर ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया है कि माह नवम्बर, 2016 में जुआ अधिनियम के तहत 09 अभियोग अंकित करके 11 व्यक्तियों को गिरफतार करते हुए उनके कब्जा से कुल 12 हजार 485 रूपये बरामद किये गये हैं। शस्त्र अधिनियम के तहत 03 अभियोग अंकित करते हुए 03 व्यक्तियों को गिरफतार करके उनके कब्जा से 03 देशी कटटा व 03 कारतूस बरामद किये गये। नशीले व मादक पदार्थो के अधिनियम के तहत 10 अभियोग अंकित करके 10 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया है। जिसमें कुल 08 किलो 100 ग्राम चुरा-पोस्त, 37 ग्राम हिरोईन, 50 ग्राम चरस व 205 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आबकारी अधिनियम के तहत सरेआम खुली जगह पर शराबनौशी के तहत 36 व्यक्तियों के विरूद कार्यवाही की गई व 05 तीन व्यक्तियों के विरूद कार्यवाही करते हुए उनके कब्जा से 3701 बोतल शराब अंग्रेजी व 43 बोतल व 78 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
डाॅ0 मिश्रा ने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि जुआ अधिनियम, आबकारी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम व नशीले व मादक पदार्थो के अधिनियम के तहत अपराधियों पर लगाम कसने के लिए विशेष टीमें गठित की गई है और सभी थाना प्रबन्धकों, ईन्चार्ज चैकी व सी.आई.ए. स्टाफ को निर्देष दिये गये है कि वे ऐसे लोगों की धरपकड में तेजी लाएं और आम जनता से भी अपील की है कि वे अपने आस-पास हो रहे अपराध बारे तुरन्त पुलिस को सूचना दें व अपराध को रोकने में पुलिस का सहयोग करें।
3 Attachmen