आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पंचकूला के 20 गांवों को आपदा प्रबंधन पहल के तहत चयनित किया .

पंचकूला, 13 दिसंबर- हरियाणा सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पंचकूला के 20 गांवों को आपदा प्रबंधन पहल के तहत चयनित किया गया है, जिसके यह कार्यक्रम 19 दिसंबर तक कालका, रायपुररानी, मोरनी व बरवाला में चलाया जाएगा।
हिपा गुडग़ांव आरओ प्रियंका शर्मा ने बताया कि आज कालका के गांव किरतपुर में इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में गांव के सरपंच, पंच, आंगनवॉड़ी वर्कर, आशा वर्कर, स्कूल के अध्यापक, पूर्व सैनिकों और गांव के लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रियंका शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस शिविर में लोगों को आपदा के समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को ग्राम स्तर पर आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी और उस समय हमें क्या तैयारी रखनी चाहिए और किस तरह ग्राम स्तर पर टीम को तैयार रखना चाहिए के बारे में भी बताया। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में भी लोगों को जानकारी दी कि बेटियां भी बेटों के समान होती है। हमें उनका बेटों की तरह आदर करना चाहिए और उनका पालन पोषण लडक़ों की तरह ही करना चाहिए ताकि वे आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करें।
रेडक्रॉस के प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चौधरी ने लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी कि किस प्रकार हम प्राथमिक चिकित्सा देकर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान को बचा सकते है। उन्होंने आपदा के समय जरूरत पडऩे वाले प्राथमिक उपचार के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ भी दिलवाई, जिसमें स्कूली बच्चों को भी शामिल किया गया।

Share