जन प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित
पंचकूला, 12 दिसंबर- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में जन प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें जिला के समस्त सरपंच व नगर निगम के पार्षद भाग लिया।
प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बिजली के बकाया बिलों की समस्या के समाधान के लिए बिजली बिल जुर्माना माफी योजना 2016 व 5 किलोवाट तक के सभी उपभोक्ताओं के बिजली के खराब मीटर बदलने के लिए स्वैच्छिक घोषणा स्कीम 2016 शुरू की गई है, जो 31 दिसंबर तक लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे उपभोक्ता, जिनके बकाया बिल लंबित है और जिन उपभोक्तओं के बिजली के खराब मीटर बदलवाने है, उन उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए ये स्कीम चलाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी जन प्रतिनिधि ऐसे उपभोक्ताओं को प्रेरित करें ताकि वे 31 दिसंबर तक इन स्कीमों का लाभ लेते हुए लाभांवित हो सके।
प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जहां-जहां बिजली से संबंधित कोई दिक्कत है तो उसकी सूची बनाकर भिजवाएं ताकि उन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि म्हारा गांव जगमग गांव के तहत सभी फिडरों में घरों से बाहर मीटर लगवाने के लिए भी लोगों को जागरुक करें ताकि इस स्कीम के तहत जिला में सभी गांवों को 18, 21 व 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सके। उन्होंने उपमंडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे घरों से बाहर मीटर स्थानांतरित करने में और तीव्रता के साथ काम करें ताकि सभी मीटरों को घर से बाहर लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि वे बिजली की बचत के लिए एलईडी बल्ब ट्यूब लगवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए सरकार द्वारा स्कीम चलाई जा रही है, जिसके तहत मोबाइल वैन इन एलईडी बल्बों व ट्यूबों की सुविधा सरंपचों की जरूरत के हिसाब से हर गांव तक पहुंचाएंगी।
सम्मेलन में वार्ड-20 के पार्षद सलीम खान ने नगर निगम में शामिल गांवों में इन दोनों स्कीमों का लाभ देने के लिए शामिल करने की मांग की। भोजपलासरा के सरपंच धर्मपाल शर्मा ने लटकती तारों व कटड़ी गांव में पुरानी तारों को बदलने के अलावा टिकरताल मोरनी में शिकायत केंद्र खोलने की मांग की। गांव बाढ़ के गुरुदयाल सिंह ने बिजली की चोरी रोकने के लिए गांव स्तर पर कमेटियां बनाने का सुझाव दिया। त्रिलोकपुर के सरपंच गांव गणेशपुर व त्रिलोकपुर स्कूल के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को हटाने का अनुरोध किया, जिस पर प्रबंध निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाही करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए जिला में दो बिजली पंचायत आयोजित की गई थी, जिसमें कई शिकायते लंबित बिलों की प्राप्त हुई थी। लोगों ने प्रशासन को विश्वास दिलवाया कि वे लंबित बिलों का भुगतान करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ये दो योजनाओं शुरू की है, इससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि एलडी बल्ब का प्रयोग करने से जहां बिजली की बचत होगी वहीं बिजली की बढ़त भी होगी।
सम्मेलन में नगर निगम की मेयर उपेंद्रकौर आहलुवालिया, अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के चीफ इंजीनियर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एमएल गर्ग, पार्षद ओमवती पूनिया, बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित सरपंच एवं नगर निगम के सदस्य भी उपस्थित थे।