कैशलैस ट्रांजैक्शन के संबंध में सरपंचों को प्रोजैक्टर के माध्यम से जानकारी.

पंचकूला, 11 दिसंबर- उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने आज जिला सचिवालय के सभागार में कैशलैस ट्रांजैक्शन के संबंध में सरपंचों को प्रोजैक्टर के माध्यम से जानकारी दी।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जिला में कैशलैस अभियान चलाया जा रहा है। इसके बारे में जानकारी उद्देश्य इस अभियान का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिला में लोगों को कैशलैस मोड से लेन देन करना सीखाया जा रहा है। प्रशासन के विभाग कैशलैस के लिए पांच विकल्पों को अपना रहे है। इन पांचों विकल्पों को अपनाकर कैशलेस लेन देन करें।
नगर निगम की मेयर उपेंद्रकौर आहलुवालिया, अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एमएल गर्ग, पार्षद ओमवती पूनिया सहित सरपंच एवं नगर निगम के सदस्य भी उपस्थित थे।

Share