*सात दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न*

Panchkula/6-12-16

_पत्रकारिता विभाग ने रिलीज़ किया कैम्पस बज़्ज़ न्यूज़लैटर का दूसरा अंक_
आज राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत जारी सात दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला सफलतापूर्ण संपन्न हो गई ।इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के प्राध्यापकों को शिक्षा के नए आयाम और मापदंडों से परिचित करवाना था । यह शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया था।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि सरकारी कॉलेज बरवाला की प्राचार्या डॉ. वंदना गुप्ता रहीं।डॉ. गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मेजबान कॉलेज को बधाई दी ।उन्होंने कहा कि अध्यापक देश के भविष्य को आकार देता है। इस प्रकार के सेमिनार और कार्यशालाएँ एक आदर्श अध्यापक को तराशने का कार्य करते हैं । पंचकूला सरकारी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।डॉ. मिश्रा ने आयोजक टीम को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी ।उन्होंने दूर दराज से कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे शिक्षकों को धन्यवाद प्रेषित किया। शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेने वाले 60 शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए ।
*इस विशेष अवसर पर सरकारी महाविद्यालय पंचकुला के न्यूज़ लेटर ‘कैंपस बज़’ के द्वितीय संस्करण का विमोचन डॉ. वंदना गुप्ता व डा अर्चना मिश्रा द्वारा किया गया ।यह न्यूज़ लेटर सेक्टर 1 कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापकों प्रो. अद्वितीय खुराना, प्रो.नवीन कुमार, श्रेयसी, सतीश कुमार , कपिल भाटिया और विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। ‘कैंपस बज़’ के समाचारों और चित्रों का संकलन विभाग के छात्रों के नियमित पाठ्यक्रम के दौरान किया गया।*न्यूज़लेटर के पहले अंक का विमोचन 13 मई 2016 को राष्ट्रीय सेमिनार के दौरान किया गया था।
डॉ.सुनीता प्रियदर्शनी, संयोजिका ने 7 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. रेणुका ध्यानी व डॉ. विनीता द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण व नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का आरंभ 30 नवंबर को उच्चतर शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक डा गीता शर्मा द्वारा किया गया था।

Share