कृषि एंव किसान कल्याण विभाग द्वारा विश्व मृदा दिवस का आयोजन.
पंचकूला, 5 दिसंबर- अनाज मंडी रायपुररानी में कृषि एंव किसान कल्याण विभाग द्वारा विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 500 किसानों ने भाग लिया। श्री मति रीतू सिंगला अध्यक्ष जिला परिषद पंचकूला इस आयोजन मे मुख्य आतिथि थी। क्षेत्रिय जैविक खेती केन्द्र के वैज्ञानिक श्री मनोज कुमार ने इस अवसर पर किसानो को रसायनिक खादों के न्यूनतम उपयोग से खेती करने के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उनके अतिरिक्त भारतीय भूमि एंव जल संरक्षण संस्थान चण्डीगढ की वैज्ञानिक डा0 शर्मिष्ठा पाल मण्डल भूमि संरक्षण अधिकारी श्री धर्मपाल पंजाब नैशनल बैंक के वरिष्ठ प्रंबधक श्री अमरजीत भटटू ब्रहमकुमारी बहन शैली उद्यान विकास अधिकारी श्री विरेंद्र सिंह सहायक कृषि अभियन्ता श्री हरीश कुमार तथा उप कृषि निदेशक पंचकूला डा0 वजीर सिंह ने खेती मे मृदा जांच का महत्व तथा कृषि की नवीनतम तकनीको के बारे मे किसानों को विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य अतिथि श्रीमति सिंगला ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे केंद्रिय सरकार ने मृदा जांच अभियान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी अनेक योजनाएं किसानों के कल्याण के लिए शुरू की है। उन्होने किसानों से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आहवान किया। इस अवसर पर उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों मे वितरित किए। बैंक अधिकारी श्री भटटू ने उपस्थित किसानों को नकदी रहित लेन देन करने के विभिन्न तरीकों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत मे उप कृषि निदेशक पंचकूला डा0 वजीर सिंह ने मुख्य अतिथि एंव कार्यक्रम मे आए हुए किसानों का धन्यवाद किया।