गुप्तचर विभाग हरियाणा के पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल कुमार राव की अध्यक्षता में बीरवार को पुलिस लाईन स्थित जी.ओ. मैस में बैठक आयोजित.

पंचूकला 24.नवम्बर गुप्तचर विभाग हरियाणा के पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल कुमार राव की अध्यक्षता में बीरवार को पुलिस लाईन स्थित जी.ओ. मैस में बैठक आयोजित की गई जिसमें करीब हरियाणा के 30 उच्च अध्किारियों ने भाग लिया।

इस मिटिंग में महानिरीक्षक श्री राव ने एस0वाई0एल0 नहर प्रकरण, अपराध विशषकर नशीले पदार्थो की मस्करी तथा अवैध हथियारो की तस्करी जैसे महत्वपूर्ण मुददो पर चर्चा करने के साथ साथ वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी की गई। इसके अलावा आंतकवाद, जाट आरक्षण, हवाई पटिटयो की सुरक्षा सहित महत्वपूर्ण व अति संवेदनशील प्रतिष्ठानो की समीक्षा की। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को उचित कदम उठाने के दिशा निर्देश भी दिए। उन्होने भ्रष्टाचार के मुददे पर जीरो टोलरेंस पोलिसी अनुसार अधिकारियो को पैनी नजर रखने तथा क्वालिटी रिर्पोटिंग करने के आदेश भी दिए। इस अवसर पर प्रदेश के प्रत्येक जिला के गुप्तचर विभाग प्रमुख के अलावा पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा श्री संजय कुमार, मुख्यमन्,त्री उडन दस्ता हरियाणा के पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार, गुप्तचर विभाग के पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक गर्ग, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा श्री राजेश कालिया ने भी मिटिंुग मे भाग लिया। इसके अतिरिक्त विभाग के सभी उप पुलिस अधीक्षक भी बैठक में मौजूद रहे।

Share