प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षण संस्थाओं से शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़संकल्प है।
पंचकूला, 23 नवंबर- हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षण संस्थाओं से शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़संकल्प है।
श्री शर्मा आज पंचकूला के सैक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में हरियाणा के तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित उत्कृष्टता सम्मान समारोह में प्रदेशभर से आए प्रतिभावान विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न तकनीकी कोर्सों में हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड में अव्वल स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों और खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने सम्मान समारोह में ही विभाग का ई-पोर्टल द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्डद्भशड्ढह् य.शह्म्द्द.द्बठ्ठ लांच किया। राज्य के विभिन्न बहुतकनीकी संस्थाओं से डिप्लोमा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अब इस पोर्टल पर अपना रजिस्टे्रशन करवा सकते हैं। यह पोर्टल एक ऐसा मंच है जहां से विभिन्न कंपनियों के मालिक भी अपनी जरूरत अनुसार विद्यार्थियों का यहां से चयन कर सकेंगे। उन्होंने इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा विभाग का ब्रॉसर भी जारी किया जिसमें राज्य के तकनीकी संस्थाओं की उपलब्धियों को दर्शाया गया है।
तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का नारा देकर देश में तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने का काम किया है और उसी पर काम करते हुए हरियाणा सरकार ने भी मेक इन हरियाणा की नीति बनाई है ताकि राज्य में नए उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कारों को भी अपनाना चाहिए।
हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री अनिल मलिक ने कहा कि विभाग द्वारा तकनीकी शिक्षा व उद्योगों के साथ तालमेल पर जोर दिया जा रहा है ताकि तकनीकी संस्थाओं में वर्तमान उद्योगों की जरूरत के अनुसार विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा सके। उन्होंने बताया कि विभाग का प्रयास है कि नई तकनीक के अनुसार पाठ्यक्रम में परिवर्तन किया जाए ताकि डिप्लोमा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अच्छी जगह प्लेसमैंट मिल सके।
हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति में तकनीक का अहम योगदान होता है और जिस देश की तकनीकी शिक्षा जितनी आधुनिक व समृद्ध होगी वह देश उतना ही आगे बढ़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान को भी तकनीकी शिक्षा से जोड़ते हुए कहा कि इस अभियान को हम सब तभी पूरा कर पाएंगे जब हम आधुनिक तकनीक को अपनाएंगे।
इस अवसर पर विधायक श्री ज्ञानचंद गुप्ता,उपायुक्त सुश्री गरिमा मित्तल, हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक श्री के.के कटारिया,एनआईटी चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. एम.पी पुनिया,मारूति उद्योग से श्री मुकेश गुप्ता के अलावा विभाग के अनेक अधिकारी भी उपस्थित थे। समारोह में हरियाणा के तकनीकी शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने कई संास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।