प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2016 की समीक्षा बैठक आयोजित

पंचकूला, 22 नवंबर- उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2016 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें बैंकों को किसानों की सहायता करते हुए उनकी फसल का बीमा करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की ओर से चलाई गई फसल बीमा योजना में किसी प्रकार की कोताही न बरते बल्कि किसानों को फसल बीमा योजना के बारे में प्रोत्साहित करें ताकि उन्हें किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा आने पर उनकी फसल को होने वाले नुकसान की आसानी से भरपाई हो सके।
उप-कृषि निदेशक वजीर सिंह ने बताया कि रबी फसल जैसे गेंहू, सरसों, जौ व चना के लिए किसानों का प्रीमियम क्रमश: 334, 167, 151 व 151 प्रति एकड़ के हिसाब से तय किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला कलस्टर एक में है, जिसकी जिम्मेदारी रिलाइंस इंसोरेंश कंपनी को दी गई। कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक के एक गांव में किसानों को जागरुक करने के लिए हररोज शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने खरीफ की फसल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला के 6806 फसल ऋणी किसानों व 5 अन्य किसानों को कवर किया गया है, जिसके अंतर्गत 6004 हैक्टेयर क्षेत्र में किसानों का शेयर लगभग 72 लाख किया है, जिसके अंतर्गत 36 करोड़ रुपये की राशि का इंसोरेंश हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला में खरीफ फसल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गाईड लाईन के अंतर्गत किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
इस पर उपायुक्त ने कहा कि रिलाइंस इंसोरेंश कंपनी जिलास्तर पर अपना कार्यालय जल्द से जल्द स्थापित करें व जिला में इसके लिए लोस असैसर नियुक्त करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने रिलाइंस कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर भी इस तरह के शिविरों का आयोजन कर किसानों को जागरुक करें।

Share