भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानू स्थित प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र में राजस्थान पुलिस के 446 नव पुलिस आरक्षियों का दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित.
चकूला, 19 नवंबर- भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानू स्थित प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र में राजस्थान पुलिस के 446 नव पुलिस आरक्षियों का दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस परेड का नेतृत्व सिपाही सामान्य डियूटी अशोक कुमार तथा परेड 2 आई/सी सिपाही नीरज कुमार द्वारा किया गया।
राजस्थान पुलिस जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशिक्षण)नंद किशोर समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र के उप महानिरीक्षक राजेश कुमार ने परंपरागत ढंग से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
पासआउट हुए इन नव आरक्षियों का आधार प्रशिक्षण 15 फरवरी 2016 से इस प्रशिक्षण केन्द्र में शुरू हुआ था। 36 सप्ताह के इस प्रशिक्षण के दौरान उन्हें शारीरिक तथा मानसिक रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से कठिन परिश्रम दिया गया। यह पहला अवसर है जब राजस्थान पुलिस के कर्मी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा प्रशिक्षित किए गए। इस बैच में राजस्थान के विभिन्न जिलों जयपुर के 202, कोटा के 97, अजमेर के 120 तथा दोसा से 27 नव प्रशिक्षणार्थी पासआउट हुए।
अतिरिक्त महानिदेशक नंद किशोर ने इस प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विधाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को ट्राफी से सम्मानित किया,जिसमें आंतरिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ सिपाही राजपाल सिंह, बाहरी गतिविधियों में सिपाही पुश्पेंद्र, कवायद एवं अनुशासन में सिपाही अशोक कुमार, फायरिंग में सिपाही राजकुमार व ओवर आल बैस्ट ट्रेनी सिपाही किनु सिंह को सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी नव आरक्षियों को अपना आधार प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी के लिए रोमांचकारी व सुखद होता है, जिसका प्रशिक्षणार्थी को उत्सुकता से इंतजार रहता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये सभी नव आरक्षी भविष्य में अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाएंगे और इनसे अपेक्षाएं इसलिए भी ओर अधिक अधिक होंगी क्योंकि ये सभी देश की सुरक्षा प्रथम पंक्ति यानी आईटीबीपी से प्रशिक्षित हैं। जिस प्रकार का उच्च स्तर का प्रशिक्षण इन्हें यहां से प्राप्त हुआ है उससे यह सभी योग्य सैनिक बनेंगे और आने वाली हर चुनौती का सफलतापूर्वक सामना कर सकेंगे।
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र के उप सेनानी पवन गुप्ता ने मुख्यातिथि एवं उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का इस समारोह में पधारने के लिए हार्दिक धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया।