अवैध खनन को अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मास अक्तूबर के दौरान जिला में 20 वाहनों को पकड़ा गया और दो लाख 99 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई।

पंचकूला, 17 नवंबर- खनन विभाग द्वारा अवैध खनन को अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मास अक्तूबर के दौरान जिला में 20 वाहनों को पकड़ा गया और दो लाख 99 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई।
उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने बताया कि खंड बरवाला के गांव रत्तेवाली, आसरेवाली, बातौड़ व खटौला में अवैध खनन करते हुए 5 वाहन पकड़े गए और 61 हजार रुपये की राशि इनसे जुर्माने के रूप में वसूली गई। इसी प्रकार खंड रायपुररानी में रायपुररानी व रामपुर में 4 वाहनों को जब्त किया गया और 69 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। खंड पिंजौर में अमरावती, बाड़ गोदा, बुर्जगोटिया जोन, भरौ की सैर, चरनिया व बसौला में 3 वाहनों को जब्त किया गया और 57 हजार रुपये की राशि वसूली गई। पंचकूला में चंडीमंदिर, सेक्टर-28 व गांव चौकी में अवैध खनन करते हुए 8 वाहनों को पकड़ा गया और उनके एक लाख 12 हजार रुपये की राशि वसूली गई।

Share