पाक आतंकी या सैनिक का सर काट शहीद मंदीप का बदला लेने वाले भारतीय सैनिक को देंगे 5 लाख का इनाम-शांडिल्य

पंचकूला-14/11/16,आवाज़-ए-हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सेक्टर-4 में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की कुरुक्षेत्र का शहीद जवान मंदीप सिंह जिसके शव को पाकिस्तान आतंकवादियों ने क्षत विक्षत कर दिया था और शहीद का सर कारट दिया था l इसपर शांडिल्य ने कहा की जो भी सीमा पर सैनिक शहीद मंदीप का बदला लेते हुए पाक आतंकी या पाक सैनिक का सर कलम कर शहीद मंदीप के माता-पिता के चरणों में गिराएगा उसे आवाज़-ए-हिन्दुस्तान 5 लाख का नकद इनाम व प्राइड ऑफ़ नेशन आवार्ड देगी l वीरेश शांडिल्य ने कहा की पाकिस्तान की यह हरकत बर्दाश्त नहीं की जायेगी और इसके विरोध में पाकिस्तान दूतावास पर जल्द आवाज़-ए-हिन्दुस्तान आतंकी हाफ़िज़ सईद,पाक सेना प्रमुख राहील शरीफ व पाक पीएम नवाज शरीफ के पुतलों व पाक झंडों को आग के हवाले किया जाएगा l आ.ए.हि. प्रमुख शांडिल्य ने केंद्र सरकार व भारतीय सेना से मांग की पाकिस्तान को बार बार की उसकी हिमाकत के लिए करारा जवाब दिया जाए । शांडिल्य ने कहा शहीदों की सोच पर पहरा देना चाहिए क्योंकि शहीद देश के धरोहर है जो देश कौम शहीदों की सोच पर पहरा नहीं देती वह देश तरक्की नहीं करता l इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर,अशोक जैन,तरसेम सैनी,लखविन्द्र सिंह साधापुर,राममैहर शर्मा आदि मौजूद थे l

Share