युवा खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें-वीके सूद.
पंचकूला 11 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीके सूद ने ग्रामीणों का आहवान किया है कि वह अपने बच्चों को खेलों में आगे लाएं, ताकि वह पढ़ाई के साथ खेलों में भी दम दिखा सकेें। वीके सूद शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला के प्रांगण में खण्ड के प्राथमिक स्कूलों के 34वीं खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बरवाला सुनीता नैन ने किया, जिसमें खंड के सभी 9 कलस्टरों की टीमों के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया। समापन समारोह मेंमुख्यातिथि वीके सूद रहे। जिन्होंने विजयी टीमों को इनाम बांटे और अंत में संस्कृत प्रोग्राम आयोजित किया गया।
कबड्डी लडक़ों के कलस्टर विल्ला प्रथम, बरवाला द्वितीय, खोखो लडक़ों में भरैली क्लस्टर प्रथम, रत्तेवाली द्वितीय खोखो लड़कियों में रत्तेवाली प्रथम, जलौली द्वितीय, रस्साकसी लडक़ों में रामगढ़ प्रथम रहा। ओवर ऑल ट्रॉफी राजकीय प्राथमिक विद्यालय विल्ला के नाम रही। रस्साकसी में रामगढ़, सुखदर्शन युद्ध, द्वितीय जलौली, योगा बरवाला बिल्ध, कैरम कोट बिल्ध, शतरंज विशाल कोट, दयावंती जसवंतगढ़, 100 मीटर रेस में दलीप बिल्ला, शिला रामगढ़, शकीर, 200 मीटर रेस में पवन बरवाला तनीषा टोका ने बाजी मारी। धर्मेंद्र जलौली, मुस्कान बरवाला, 400 मीटर में समीर बरवाला एवं तनीषा टोका, लॉंग जंप में ब्रजेश बिल्ला एवं तनीषा टोका, कुश्ती में जश्नदीप, अंकित, विजय, मनमीत ने जलबा दिखाया।