-एसवाइएल पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर कृष्ण ढुल्ल ने मुख्यमंत्री को दी बधाई.

पंचकूला 10 नवंबर। हिमालय परिवार के राष्ट्रीय महामंत्री एवं आरएसएस नेता कृष्ण कुमार ढुल्ल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा सतलुज यमुना लिंक नहर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को शुभकामनाएं दी। कृष्ण ढुल्ल ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार के बनने के बाद किसानों के लिए यह सबसे बड़ा तोहफा है। किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है और अब पंजाब को बिना कोई देरी किये अपने हिस्से की नहर बनाने का काम शुरू कर देना चाहिए। कृष्ण कुमार ढुल्ल ने एसवाईएल के मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए इसे जनहित वाला निर्णय बताया है। उन्होंने भाजपा सरकार ने हरियाणा में सत्ता में आते ही सुप्रीम कोर्ट में एसवाईएल मामले की जोरदार ढंग से पैरवी की और नतीजा यह रहा कि आज फैसला हरियाणा के पक्ष में आया है। उन्होंने कहा कि यह सत्य और संविधान की जीत है। कृष्ण ढुल्ल ने कहा कि पंजाब के राजनेताओं से अपील की कि उनको अब अपनी राजनीतिक जिद्द छोडक़र सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए, और इसे तत्काल लागू करना चाहिए।

Share