राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 22, 71 व नैशनल हाईवे 73 पर पटाखें रखने व चलाने पर पूर्णत: पाबंदी लगाने के आदेश जारी

पंचकूला, 26 अक्तूबर- जिलाधीश डॉ० गरिमा मित्तल ने दीपावली उत्सव के दौरान आम जन की जान-माल व संपत्ति की सुरक्षा के मध्यजनर जिला के भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे पंचकूला, कालका, एचएमटी पिंजौर, सूरजपुर, बरवाला, रायपुरारनी, मोरनी, रामगढ के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 22, 71 व नैशनल हाईवे 73 पर पटाखें रखने व चलाने पर पूर्णत: पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए हैं।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार हवाई, डे-आउट, नाईट-आउट व रोकेट इत्यादि, जोकि 4-5 मीटर की उंचाई पर ब्लास्ट होते हैं, पर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। जारी आदेशों में रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक पटाखें नई चलाए जा सकते। इसके अलावा अस्पताल, शिक्षण संस्थान, कोट व धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरें में पटाखे चलाने पर रोक लगाई गई है। कोई भी व्यक्ति प्रशासन द्वारा जारी अस्थाई लाईसेंस के बिना पटाखें न तो बेच सकता है तथा न ही स्टोर कर सकता है। प्रशासन द्वारा निर्धारित अस्थाई स्टालों के बीच तीन-तीन मीटर का फासला होना अनिवार्य है। स्टाल के अंदर किसी भी प्रकार का ज्वलंत पदार्थ न रखें। अस्थाई लाईसेंस धारकों को प्रशासन द्वारा जारी सभी हिदायतों का दृढता से पालन करना होगा।
जिला प्रशासन द्वारा उपमण्डल पंचकूला में सैक्टर 5 स्थित हैफेड भवन के पीछे कच्ची भूमि पर 65 स्टाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ में 10 स्टाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बरवाला में 11 स्टाल जबकि रायपुररानी में नेता जी स्टेडियम में 17 स्टाल लगाए जाएंगे। इसी प्रकार उपमण्डल कालका में राजकीय महाविद्यालय के ग्राउंड में 25, रेलवे प्ले ग्राउंड में 22 जबकि पिंजौर में सैक्टर 8 नालागढ रोड हूडा विभाग के खुले स्थान पर 30 स्टाल लगाए जाएंगे। यह अस्थाई लाईसेंस 28 से 30 अक्तूबर तक मान्य होंगे। पंचकूला उपमण्डल के लिए अस्थाई लाईसेंस जारी करने के लिए एसडीएम पंचकूला जबकि काकला उपमण्डल के लिए एसडीएम कालका को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पंचकूला शहर के लिए तहसीलदार पंचकूला राजेश पुनिया, कालका व पिंजौर के लिए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर मार्टिना महाजन, ग्रामीण क्षेत्र रामगढ़ व पंचकूला तहसील के लिए नायब तहसीलदार रूपेंदर सिंह, ग्रामीण क्षेत्र कालका तहसील के लिए नायब तहसीलदार रति राम, बरवाला उप तहसील व मोरनी के लिए बीडीपीओ विशाल पराशर को जबकि रायपुररानी उप तहसील के लिए नायब तहसीलदार जगदीश चंद को कार्यकारी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में पटाखों के स्टालों का औचक निरीक्षण करेंगे।

Share