पीजी कॉलेज की इकत्तीस वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न.

पंचकूला 25 अक्टूबर 2016
से० 1पीजी कॉलेज की इकत्तीस वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
हरियाणा के खिलाड़ी देश में नंबर वन है यह उन्होंने देश विदेश में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने बलबूते साबित कर दिखाया है -ये विचार हरियाणा के एडिशनल डीजीपी व पंचकूला के कमिश्नर डॉ आर सी मिश्रा ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में व्यक्त किए।
डॉ मिश्रा सेक्टर 1 राजकीय महाविद्यालय की 31 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के लिए उद्घाटन सत्र के दौरान आए थे । डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि हरियाणा की माटी में इतनी ऊर्जा है जो खिलाड़ियों को स्फूर्ति प्रदान करती है और उन्हें देश विदेश में विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाने का जोश भर्ती है।
उन्होंने विभिन्न रंगों के गुब्बारे उडा कर और परेड की सलामी ले कर इस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ अर्चना मिश्रा व कार्यवाहक प्राचार्या डॉ कुसुम अध्या भी उनके साथ थी ।
कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण प्रसिद्ध समाज सेविका व बीजेपी की महिला इकाई की राज्य अध्यक्ष श्रीमती बन्तो कटारिया ने दोपहर बाद किया। उन्होंने पी जी कॉलेज के विद्यार्थियों की उपलब्धियों के बारे में प्रशंसा की।श्रीमति कटारिया ने लड़कियों की काफी भागीदारी पर खुशी व्यक्त की व उन्हें बधाई दी। फिजिकल एजुकेशन व स्पोर्ट्स के डॉ०नरेंद्र और राममेहर ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया ।डॉ०स्वरूप के निर्देशन में डॉक्टर डेज़ी व प्रवीण पिछले 7 दिनों में विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया । आज सारा टीचिंग व नॉन- टीचिंग स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

Share