पकडा जा चुके गये दोषियान अपने पास लोडिड असला रखते थे ताकि वक्त पडने पर फायर कर सकें
Panchkula,24/10/16, दिनाँक 02/03-10-16 की रात को पंचकूला पुलिस द्वारा थाना पिन्जौर के एरिया से एक संदिग्ध व्यक्ति प्रेमपाल को अपने साथियों के साथ गाँव रामपुर जंगी के पास झाडियों में पट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते हुये पकडा गया था । जिससे 6 रौंद मौका पर ही बरामद हुये थे और उसके दो साथी मौका से भागने में कामयाब हो गये थे । अपराधी प्रेमपाल ने अपना पता व अपने साथियों का पता गलत लिखवाया था । अनुसंधान के दौरान पाया गया कि दोषी प्रेमपाल पहले भी पटियाला में अपना पता गलत लिखवा चुका है । वहां पर उसने अपना नाम राधे श्याम पुत्र चरण सिहँ लिखवाया था जहां पर दोषी के खिलाफ एक लूट की योजना बनाना व दूसरा एक ट्रक को लूटने का अभियोग अंकित है । दोषी प्रेमपाल पटियाला के उपरोक्त दोनों मुकदमों में पी0ओ0 है और दोषी उपरोक्त ने यह भी बतलाया कि उसने थाना इस्लामनगर जिला बदायुँ के एक सिपाही को गोली मारी थी । जिस सम्बन्ध में मुकदमा न0 626/12 धारा 307 भा0द0स0 थाना इस्लामनगर व मुकदमा न0 627/12 धारा 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना इस्लामनगर का दर्ज है , जिनमें भी दोषी पी0ओ0 चल रहा है और दोषी ने बतलाया कि वह खरड , पटियाला , पिन्जौर व पंचकूला के एरिया में करीब 5-6 साल से घरों में चोरियाँ कर रहा है और अपने साथी जोन सिहँ के साथ मिलकर खरड से गाडी फियट लिनिया कार भी चोरी की है जोकि सी0आई0ए-1 पंचकूला द्वारा बरामद की जा चुकी है । दोषी ने अपने साथी जोन सिहँ के साथ गाँव आसरेवाली थाना चण्डीमन्दिर , गाँव दमदमा थाना पिन्जौर व सै0 21 पंचकूला से घरों में चोरियों की वारदात को अंजाम दिया था व गाँव कोना में भी स्कूल के अन्दर चोरी करने की कौशिश बतलाई । दोषी प्रेमपाल से गाँव शाहपुर थाना पिन्जौर के जगंलों में छुपाकर रखी हुई एक राईफल मेड इन जर्मनी व 6 जिन्दा कारतूल बरामद किये गये और इसके इलावा दौराने पुलिस रिमान्ड 9 जिन्दा कारतूस ओर बरामद करवाये । जिसका अलग से थाना पिन्जौर में आर्मज एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया । दोषी प्रेम पाल ने यह राईफल खरड से अपने साथियों जोन सिहँ व अजय के साथ मिलकर चोरी करनी बतलाई । जिस सम्बन्ध में मुकदमा न0 120 दिनाँक 28.07.13 धारा 457,380 भा0द0स0 थाना शहर खरड जिला मोहाली अंकित है । दोषी प्रेमपाल के साथी जोन सिहँ को मढावाला से दि0 15.10.16 को लूट की योजना के मुकदमें में गिरफ्तार किया गया व उसके पास से भी एक देसी कट्टा 315 बोर व 3 रौंद बरामद हुये । दोषियान के तीसरे साथी संतोष उर्फ सन्तु को भी देसी कट्टा 315 बोर व एक रौंद के साथ पंचकूला से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना सै0 5 पंचकूला में अभियोग अंकित करवाया गया । दोषियान अपने पास लोडिड असला रखते थे ताकि वक्त पडने पर फायर कर सकें और भागने में कामयाब हो सकें । दोषी जोन सिहँ ने बतलाया कि उसने अपने अन्य दो अन्य साथियों बालक राम व अजय पाल के साथ मिलकर करीब 13/14 साल पहले एक लूट चण्डीगढ में एक पैट्रोल पम्प पर की थी जिसमें वह दोनों पकडे गये थे और वह बच गया था । दोषी जोन सिहँ के ऊपर एक केस आवारा गर्दी का मोहाली में भी दर्ज है । उसके अतिरिक्त जोन सिहँ मोहाली में चूरा पोस्त के केस में पकडा जा चुका है । अपराधियों ने ज्यादातर चोरियाँ खरड , पटियाला , पिन्जौर व पंचकूला में की हैं । इसके इलावा इन अपराधियों ने मिलकर 3 गाडियाँ , दो गाडियाँ खरड से व एक गाडी पटियाला से चोरी की हैं । यह गाडियों रैकी करने के लिये प्रयोग करते थे व बाद में सुनसान जगह पर छोड देते थे । यह अपराधी ज्यादातर बन्द घरों की रैकी करके उनमें ही चोरियाँ करते थे ।
दोषियान
1. प्रेम पाल पुत्र ठाकुर दास जाति कोहली वासी म0न0 ई-59/274 कलन्दर कालौनी दिलशाह गार्डन सीता पुरी बार्डर दिल्ली । हालः- झुग्गी सिक्का होटल बद्दी जिला सोलन ।
2. जोन सिहँ पुत्र मुन्शी राम वासी गाँव साहनपुर , थाना बिसौली जिला बदायुँ । हालः- झुग्गी सिक्का कालौनी बद्दी (युपी) ।
3. सन्तोष उर्फ सन्तु पुत्र तेजपाल वासी गाँव सिरसोली , थाना उज्जैनी जिला बदायुँ । हालः- झुग्गी निज्द सिक्का होटल बद्दी (हि0प्र0) ।
कुल बरामदगीः-
1. एक जर्मन मेड राईफल मय 15 रौंद (दोषी प्रेमपाल से)
2. एक देसी कट्टा मय 3 रौंद (दोषी जोन सिहँ से )
3. एक देसी कट्टा मय एक रौंद (दोषी सन्तोष से )
दोषियान उपरोक्त के खिलाफ अभियोगः-
1. मु0न0 322 मु0न0 322 दि0 03.10.16 धारा 398,401,419 भा0द0स0 व 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना पिन्जौर ।
2. मु0न0 224/16 धारा 457/380/411 भा0द0स0 थाना चण्डीमन्दिर । ( बरामदगी एक जोडी झुमके , एक अंगुठी सोना )
3. मु0न0 171/16 धारा 457/380/411 भा0द0स0 थाना पिन्जौर । (बरामदगी एक किटी सैट सोना , एक अंगुठी सोना , एक जोडी पाजेब )
4. मु0न0 348/16 धारा 457/380/411 भा0द0स0 थाना सै0 5 पंचकूला । (बरामदगी 3 गैस सिलैन्डर
5. मु0न0 291/16 धारा 457/380/511 भा0द0स0 थाना पिन्जौर ।
टीमः-
1. निरीक्षक नरेन्द्र सिहँ
2. स0उ0नि0 सुरेन्द्र पाल 119/पंचकूला
3. स0उ0नि0 पवित्र सिहँ 102/पंचकूला
4. प्र0सि0 संजीव कुमार 30/पंचकूला
5. प्र0सि0 रमेश कुमार 130/पंचकूला
6. सिपाही नरेश कुमार 673/पंचकूला
7. ई0एच0सी0 अनिल कुमार 231/पंचकूला