विद्यार्थियों ने सैक्टर 1 कॉलेज में निकाली पटाखा विरोधी जोरदार रैली.
..
Panchkula,22/10/2016
विद्यार्थियों ने सैक्टर 1 कॉलेज में निकाली पटाखा विरोधी जोरदार रैली.
आज सैक्टर 1 कॉलेज परिसर से सुबह 10:30 बजे पटाखा विरोधी रैली निकाली गई। जिसकी अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या डॉ अर्चना मिश्रा ने की।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट व सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी जस्टिस निधि बंसल रहीं। प्राचार्या ने पटाखों से होने वाले प्रदूषण व नुकसान के बारे में बच्चों को बताया ।उन्होंने बताया की पटाखों से ना सिर्फ शारीरिक व मानसिक हानि होती है बल्कि बड़े पैमाने पर नुकसान भी हो सकता है इसके साथ ही आगजनी की घटनाएं भी बढ़ सकती हैं, इसलिए पटाखों का प्रयोग ना करें ।
पराली के जलाने से होने वाले नुकसान से सीनियर एडवोकेट हरजिंदर कुमारी व कंचन बाला ने बच्चों को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर यशपाल सिंह डां.प्रियंका , डा रजनी भल्ला, रेनू रिषी, डॉ. शेलजा ,रेणुका ध्यानी व विनीता गुप्ता उपस्थित रहे।
रैली की शुरुआत 10:30 बजे कॉलेज की प्राचार्य डॉ अर्चना मिश्रा द्वारा हरि झंडी दिखाकर की गई। जिसमें कॉलेज के स्टाफ तथा अधिक से अधिक संख्या में कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया ।यह रैली महाविद्यालय के प्रांगण से प्रारंभ होकर डी.सी. ऑफिस की तरफ अग्रसर हुई। इस दौरान रैली में शामिल सभी विद्यार्थियों ने पटाखा विरोधी नारे लगाए और वातावरण को प्रदूषण से बचाने का संदेश दिया।इसमें पैरा_ लीगल वॉलंटियर्स संतोष खुराना , कनिका खुराना ने NSS, ECO-CLUB, NCC CADETS के साथ रास्ते में राहगीरों को भी प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में बताया।
रेली में कॉलेज की प्राचार्य ने छात्रों को पटाखे नहीं चलाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वातावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके ।कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर कुसुम आद्या ने छात्रों को पटाखे नहीं चलाने की अपील करते हुए इससे वातावरण को होनेवाले नुकसान के प्रति जागृत करते हुए कहा की इन पटाखों से कार्बन डाईऑक्साइड अथवा कार्बन मोनो ऑक्साइड जैसी जहरीली गैस से वातावरण में फैलती है जिससे कि मनुष्य के शरीर में स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ।
इस अवसर पर एनवायरमेंट सोसाइटी ऑफ इंडिया से श्री एन के झिंगन ने भी छात्रों को पटाखों से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया ।