छिपी खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिये प्रत्येक जिले के 10 गांव में योग एवं खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जायेगा- ज्ञानचन्द गुप्ता.
.
पंचकूला, 21 अक्तूबर- हरियाणा सरकार द्वारा ग्रामीण परिवेश में छिपी खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिये प्रत्येक जिले के 10 गांव में योग एवं खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जायेगा यहां खिलाडिय़ों को कोचों द्वारा बेहतर प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि वे प्रदेश का नाम राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही चल रही है।
यह जानकारी पंचकूला के विधायक एवं राज्यमंत्री ज्ञानचन्द गुप्ता ने सैक्टर-1 में स्थित रैडबिशप में हरियाणा स्र्पोटस वेैलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रथम दीनबंधु सर छोटू राम भारतीय ग्रामीण नेशनल क्रिकेट लीग अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियनशिप की ट्राफी का अनावरण करने के अवसर पर आयोयजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये दी। उन्होंने कहा कि स्र्पोटस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा भी प्रतिवर्ष ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिये कब्बडी एवं बैडमिंटन की प्रतियोतिगता करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि अब कि बार सोसायटी द्वारा 19 से 20 नवम्बर को गांव भरेली में 7वीं दो दिवसीय कब्बडी टुर्नामैंट करवाई जायेगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि बैडमिंटन को बढावा देने के लिये सैक्टर-3 में बनाये गये बैडमिंटन हाल में भी सौन्दर्यकरण किया जा रहा है,यहां पर खिलाडियों को अन्तराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बैडमिंटन हाल पर करोडों रूपये की राशि खर्च की जायेगी जिससे एयरकंडीशन एवं अन्य सभी सुविधाएं प्राप्त होगी।
इस अवसर पर हरियाणा खेल वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि तीन अंतर्राष्ट्रीय टीमों अफगानिस्तान, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और पूरे भारतवर्ष से 9 राज्यों की हैदराबाद, तमिलनाडू , महाराष्ट्र, दिल्ली, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ की जूनियर और सीनियर वर्ग की टीमे क्रिकेट टूर्नामैंट में भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर को सायं 7 बजे सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल परिसर में हरियाणा कृषिमंत्री ओपी धनखड़ इस टूर्नामैंट का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर कें्रदीय स्टील मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह वशिष्ट अतिथि होंगे और समारोह की अध्यक्षता विधायक एवं राज्यमंत्री ज्ञानचंद गुप्ता व पूर्व सांसद बी हनुमंता राव करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को डे-नाइट उद्घाटन मैच श्रीलंका और हरियाणा के बीच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण प्रीमियर नैशनल लीग एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे जैसी बुराईयों से दूर रखना है और ग्रामीण क्षेत्र में छुपी खेल प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के टूर्नामैंट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडिय़ों को विदेशी टीमों के खिलाडिय़ों के साथ खेलने का बेहतर अवसर प्रदान करना होगा।
अमरजीत कुमार ने बताया कि सभी 12 टीमों के बीच लीग आधार पर मैच खेले जाएंगे। एसोसिएशन सभी टीमों के खिलाडिय़ों व अधिकारियों के रहने ओर खानपान का प्रबंधन करेगी। विजेता टीमों को आकर्षित ट्रॉफी के अलाव क्रिकेट किटे वितरित की जाएगी। इसके अलावा एसोसिएशन की ओर से प्रत्येक मैन ऑफ द मैच के खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेट कीपर, क्षेत्ररक्षक और ऑलराउंडर खिलाड़ी को पूरी क्रिकेट किट इनाम के रूप में दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर 31 अक्तूबर को सायं 7 बजे हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी मुख्यातिथि होंगे और राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी वशिष्ट अतिथि होंगे जो विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित करेंगे।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के निदेशक जगदीप सिंह, एसोसिएशन की प्रधान एवं हंस राज पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल जयाभारद्वाज व उपप्रधान बंतो कटारिया ने भी समारोहों को सम्बोधित किया। इस मौके पर लिा खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अनिता तेवतीया, एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र गोयल,विरेन्द्र गर्ग सहित एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।