आम आदमी पार्टी की पंचकूला ईकाई ने अपने प्रधान योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में सेक्टर 20 की आनाज मंडी का दौरा.

पंचकूला 14 अक्तूबर 2016: आम आदमी पार्टी की पंचकूला ईकाई ने अपने प्रधान योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में सेक्टर 20 की आनाज मंडी का दौरा किया। शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंडी में किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की। किसानों से मुूलाकात करने के बाद शर्मा ने बताया कि लगभग सभी किसानों ने सरकार द्वारा किये दावों को गलत बताया।
यहां जारी एक ब्यान में योगेश्वर शर्मा ने बताया कि किसानों का कहना है कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में जो जो भी कहा था उसमें से किसी भी एक बात पर अमल नहीं किया है। अपने घोषणापत्र में भाजपा ने किसानों से कहा था कि पार्टी की सरकार आने पर स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करेंगे। मगर केंद और राज्य में सरकार आने के बावजूद पर अब सरकार ने इस पर ना तो कुछ किया है और ना ही कोई मंशा लग रही है। अगर सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं करती है तो किसान की हालत में सुधार होना मुश्किल है।
योगेश्ेवर शर्मा ने बताया कि किसानों की लागत लगातार बड़ती जा रही है जबकी आमदनी में उस दर से इजाफा नहीं हो रहा। उपर से बाजार में घटिया बीज और दवाईया बड़ी मात्रा में उपलब्ध होने के कारण फसल अच्छी नहीं हो पाती। फसल तैयार करने के बाद जब मंडी में किसान अपनी फसल लेकर आता है तो नमी के नाम पर अक्सर उन्हें तय सीमा से कम दाम पर बेचनी पड़ती है। फसल में नमी के चलते लगाई जाने वाली काट के चलते सरकार द्वारा निर्धारित राशी यानी 1510 रुपय पूरा नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि कई किसानों ने उन्हें यह बताया कि सरकार द्वारा चलायी जाने वाली नई नई नीतियों के कारण अनिश्चितता का माहौल बन गया है।
योगेश्वर शर्मा ने बताया कि फसल बीमा के नाम पर किसानों को सरकार द्वारा लूट का एक और नया रास्ता नजर आ रहा है। किसानों के अनुसार जो भी किसान फसल बीमा लेना चाहता है सिर्फ उसी से इसकी कीमत ली जानी चाहिए न कि सभी से। जिला आप प्रधान ने कहा कि सिस्टम में मौजूद खामियों को दूर करने के प्रयास धरातल पर कहीं भी नजऱ नहीं आ रहे हैं। इस अवसर पर पार्टी के सुशील मैहता, केएल खोखर,कपिल खनेजा,विजय पैतका,सुरेंद्र परमार,सुरेंद्र राठी,बलदेव ङ्क्षसह,जगदीप अत्री,पूजा भारद्वाज,अनुराधा,सारिका,संजू,मनिंद्र ङ्क्षसह,कृष्ण बावला भी उपस्थित थे।

Share