इमाम हसन हुसैन की शहादत् को याद किया गया.

आज मोहरम के मौक़े पर हबीबुल्लाह साबरी की दरगाह सेक्टर 29 पर हाजरी हुई इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा ने नरेश अरोड़ा को सम्मानित किया और इमाम हसन हुसैन की शहादत् को याद किया गया और देश की खुशहाली,अमन चैन और आपसी भाई चारे के लिये दुवा की गई

इस मौके पर सज्जाद,आल इंडिया कॉमेटी मेंबर हाजी मुमताज़ साहब मोहम्द असलम , हाफिज नोशद, अल्लाउदीन और सैकड़ो की संख्या मे लोग शामिल हुए

Share