तकनीक के प्रयोग से सच उगलवाए पुलिस-निपुण कपूर

पंचकूला 21 सितंबर। पुलिस को आरोपियों से जुर्म को कबूल करवाने के लिए साइंटफिक तरीके इस्तेमाल करने होंगे, ताकि छोटी वारदात में पकड़ा गया आरोपी इतना टार्चर ना हो कि वह बड़ा मुजरिम बन जाए। पुलिस को आधुनिक तरीकों का प्रयोग करने के लिए सरकार द्वारा विशेष कैंपों का आयोजन किया जाए, जिसमें तकनीक का फायदा उठाकर पता लगाया जा सके कि आरोपी सच बोल रहा है या झूठ। यह बात आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रधान एवं सार्थक एनजीओ की चेयरपर्सन निपुण कपूर ने बुधवार को सेक्टर 1 स्थित होटल रैड बिश्प में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही। निपुण कपूर ने कहा कि आज जमाना बदल रहा है और उसी हिसाब से पुलिस को भी बदलने की जरूरत है। पुलिस कस्टडी में टॉचर्र करना और उनसे जुर्म उगलवाने के लिए पुराने तरीकों का इस्तेमाल जारी है, जिसमें पुलिस के मुलाजिम भी कई बार परेशान हो जाते हैं, साथ ही टार्चर समय आरोपियों को चोट या फैक्चर आने से पुलिस मुलाजिम की नौकरी तक जाने का खतरा बना रहता है। निपुण कपूर ने बताया कि ऐसा ही एक मामला हाल में सामने आया था, जोकि खडक़ मंगौली का था। यह बात स्पष्ट नहीं है कि आरोपी चोर है या नहीं, लेकिन उसके साथ जिस तरह का टॉर्चर किया गया, उससे उस आरोपी के बड़ा मुजरिम बनने के चांस अधिक हो गए हैं।
निपुण कपूर ने बताया कि जल्द ही पुलिस उपायुक्त एवं पुलिस कमीश्नर से मुलाकात करके एक ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि मुजरिम को सुधारने के लिए प्रयास हों ना कि उन्हें बड़ा मुजरिम बनने के लिए मजबूर कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपियों को सुधारने के लिए टॉर्चर किया जाता है, लेकिन कई बार देखा गया है कि उसके सार्थक परिणाम नहीं आए, इसलिए तकनीक के प्रयोग से इस काम को अंजाम दिया जा सकता है। इस अवसर पर महेश सचदेवा, बविता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share