अब्दुल हामिद के बलिदान दिवस पर जलाया पाकिस्तान आतंकवाद का पुतला
पंचकूला1o/9/16-ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में 1965 के हीरो जिसने पाक के टैंको को उड़ा कर वीरगति पाई उस शहीद हवलदार अब्दुल हामिद को आज उनके बलिदान दिवस पर सेक्टर-21 में पाकिस्तान आतंकवाद का पुतला जला श्रधान्जली दी और सलाम किया और 2 मिनट का मौन रख उन्हें याद किया । शांडिल्य ने संबोधित करते हुए कहा वह अब्दुल हामिद को प्रणाम करते है जिस शेर ने पाक को नाकों चने चबवा दिए l उन्होंने कहा की अब्दुल हामिद का अस्सलउताड़ में जहा उन्होंने पाक के नाकों चने चबवाए थे वहा म्यूजियम बनाने और उनके नाम से मेडिकल खोलने को लेकर रक्षा मंत्री को मिलेगें उन्होंने कहा की साथ ही वो देश में हर छावनी क्षेत्र में अब्दुल हामिद के प्रतिमा लगाने की मांग की जायेगी l उन्होंने कहा की आज उन्हें सोशल मिडिया से पता चला शहीद अब्दुल की इकलोती बेटी नाजबुन निशा यूपी के गाजीपुर में खुश नहीं है और नौकरी के लिए दर दर की ठोकरे खा रही यूपी सरकार ने कोई सुध नहीं ली और अब्दुल की बेटी और परिवार भूखमरी के कगार पर आ गया है उन्होंने कहा फ्रंट अब्दुल हामिद के परिवार को लेकर सीएम पंजाब,यूपी को मिलेगा उनकी मदद करेगा । शांडिल्य ने कहा शहीद अब्दुल के परिवार को रक्षा मंत्री से भी मुलाकात करवाएगा । शांडिल्य ने कहा जो कौमे शहीदों को भूल जाती हैं वो तरक्की नहीं कर सकती । इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर,मनीष पासी,राममैहर शर्मा,लखविन्द्र सिंह साधापुर,विकास शर्मा,सुरेश शर्मा,अरुण शर्मा,भूषण शर्मा,केसर सिंह,प्रेम सैनी,अंकुर अग्रवाल,सुभाष मेहता,संजीव विक्टर,विकास मोहन आदि मौजूद थे l