माह अगस्त में 34 नशा तस्करों को 23 मुकदमों में किया गिरफतार।
माह अगस्त में 34 नशा तस्करों को 23 मुकदमों में किया गिरफतार।
बरामदगीः- 3.95 कि0ग्रा0 अफीम, 39 किलो 450 ग्राम चुरा पोस्त, 487.20 ग्राम हेरोइन, 6 किलो 140 ग्राम चरस और 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद की गई।
अम्बाला-पंचकूला, दिनांक 09.09.2016 (.) डाॅ0 आर.सी. मिश्रा, ए.डी.जी.पी., पुलिस कमिश्नर, अम्बाला-पंचकूला ने एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि पुलिस कमिश्नरी अम्बाला-पंचकूला में नशे के कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया जिस दौरान NDPS Act. के अन्तर्गत गत माह 23 मुदकमें दर्ज कर 34 कारोबारियों को काबू किया गया है। जिनके कब्जा से 3.95 कि0ग्रा0 अफीम, 39.450 किलो ग्राम चुरा पोस्त, 487.20 ग्राम हेरोइन, 6 किलो 140 ग्राम चरस और 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद की गई।
पुलिस कमिश्नर ने तीनों ईकाइयो (शहरी व ग्रामीण अम्बाला और पंचकूला) में NDPS Act. के तहत कार्रवाई कर विस्तृत विवरण निम्न प्रकार से है:-
शहरी अम्बाला- क्षेत्र में 05 मुकदमें दर्ज करके 07 आरोपियों को गिरफतार किया गया है जिनके कब्जा से 2 किलो 780 ग्राम अफीम, 29 कि0 200 ग्रा0 चुरा पोस्त व 200 ग्राम गान्जा की बरामदगी की गई।
ग्रामीण अम्बाला- क्षेत्र में 02 मुकदमें दर्ज करके 03 आरोपियों को गिरफतार किया है जिनके कब्जा से 1 किलो 170 ग्राम अफीम व 3 किलो ग्राम चुरा पोस्त बरामद किया गया है।
पंचकूला- क्षेत्र में 16 मुकदमें दर्ज करके 24 आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जा से 7 कि0 250 ग्रा0 चुरा पोस्त, 487 ग्रा0 20 मि0ग्राम हेरोइन, 6 किलो 140 ग्राम चरस और 3 किलो 900 ग्राम गांजा की बरामदगी की गई।
डाॅ मिश्रा ने जानकारी दी है कि नशे की बुराई के बारे छात्रों एवं युवा पीढ़ी को जागरुक करने के लिए शिक्षा सस्ंथानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सैमिनार किये जा रहे है और मीड़िया के माध्यम से आम जनता, काॅलेज के प्रधानाचार्यो व छात्रों से अपील की है कि नशे के कारोबारियों की धरपकड़ में पुलिस का सहयोग करें। सहयोग करने वाले व्यक्ति की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। प्रधानाचार्य स्कूल व काॅलेजों में नशे के खिलाफ छात्रों को जागरुक करने के लिए सैमिनार आयोजित करवाय