डेंगू,मलेरिया को रोकने व गंदगी खत्म करने को लेकर शांडिल्य ने सीएम को भेजी सीएम विंडो पर शिकायत
पंचकूला-9/9/16- ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज सेक्टर-4 में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की उन्होंने डेंगू,मलेरिया रोकने के लिए सीएम विंडो पर शिकायत दी है जिसपर सीएम खट्टर कारवाई करते हुए सेक्ट्री हेल्थ व मलेरिया विभाग को जल्द रोकथाम के निर्देश दिए l शांडिल्य ने मुख्यामंत्री शिकायत में कहा कि रिहायशी एरिया में गंदगी डंप की जा रही है जो हाईकोर्ट के आदेशों की उल्लंघना है जिस कारण वायरल और अन्य बीमारिया फैल रही हैं । उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2008 में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस सूर्यकांत की खंडपीठ ने डेंगू रोकथाम और गंदगी को रोकने और खत्म करने को लेकर अहम् फैसला उनकी जनहित याचिका पर दिया था । शांडिल्य ने कहा की डेंगू,मलेरिया को रोकने के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों में स्पेशल वार्ड बनाये जाएँ और प्लेटलेट्स की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए और तमाम टेस्ट व इलाज मुफ्त करने के सीएम व स्वास्थ्य मंत्री जल्द आदेश दें l
वीरेश शांडिल्य ने शिकायत में कहा कि हाईकोर्ट के फैसले की बेअदबी की जा रही है यही नहीं हाई कोर्ट के 2008 के फैसले की जिला और राज्य प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग उल्लंघना कर रहा है । उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2008 को चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर एवं जस्टिस सूर्यकांत ने अपने अहम फैसले में कहा की संविधान का आर्टिकल 21 में प्रोटेक्शन ऑफ़ लाइफ एन्ड पर्सनल लिबर्टी का जिक्र किया और गंदगी को खत्म करने में आने वाले खर्च के लिए संविधान के आर्टिकल 243 डब्लू का हवाला दिया । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों को दरकिनार कर शहरी क्षेत्रों में गंदगी फैलाई जा रही है डेंगू और वायरल को लेकर प्रसाशन गंभीर नहीं आज भी सीवरेज और नाले नालियों के ऊपर से पीने के पाइप जा रहे हैं हर साल डेंगू से लोग मर रहे हैं । गंदगी शहरी क्षेत्रों में डंप कर बीमारिया फैल रही है । शांडिल्य ने कहा लोगो से पानी के बिल तो वसूले जा रहे हैं लेकिन लोग गन्दा पानी पीने के लिये मजबूर हो रहे है । उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन के भीतर यदि जनहित याचिका जो सी.डब्लू.पी 16438/2006 को लागू ना किया और उनकी मुख्यमंत्री को दी शिकायत पर कारवाई नहीं हुई तो वह हाईकोर्ट में कंटेम्प्ट पटीशन दायर करेगे वो किसी कीमत पर डेंगू वायरल नहीं फैलने देंगे । इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर,संजीव विक्टर,विकास शर्मा,राममैहर शर्मा,अमित शर्मा,राकेश शांडिल्य,भूषण शर्मा,मनीष पासी आदि मौजूद थे l