पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के साथ उनके नज़दीकियों के यहां 20 जगहों पर मारे गए छापों से कुछ हासिल होने वाला नहीं- अंकुर गुलाटी.

पंचकूला-3/9/16

पंचकूला यूथ कांग्रेस के कोआर्डिनेटर अंकुर गुलाटी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ठिकानों पर पड़े सीबीआई के छापों ने साबित कर दिया है भाजपा हुड्डा और कांग्रेस पार्टी के बढ़ते जनाधार को देखकर घबरा गई है। अंकुर ने कहा कि भाजपा के दो वर्ष के शासन में अपना कुछ गिनाने का नहीं है इसलिए सिर्फ जनता का ध्यान मुद्दों से भटकाने के लिए दुर्भावना से अपने विरोधियों पर सीबीआई से छापे मरवा रही है। अंकुर गुलाटी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के साथ उनके नज़दीकियों के यहां 20 जगहों पर मारे गए छापों से कुछ हासिल होने वाला नहीं है। जिस प्रकार प्रकाश सिंह आयोग की रिपोर्ट में सरकार को मुंह की खानी पड़ी थी उसी तरह राजनीति से प्रेरित इस कार्यवाई का भी यही हश्र होगा। अंकुर ने कहा कि भाजपा चाहे जितनी दमनकारी नीति अपना ले पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकत्र्ता को जनता की लड़ाई लडऩे से नहीं रोक सकती बल्कि इस तरह की घटनाएं उनको और मजबूती देंगी। उन्होंने कहा कि आज तक भाजपा ने एक भी कार्य पूरा नहीं किया है। चाहे नौकरी की बात हो या फिर सडक़ों की चारों ओर हाहाकार मची हुई है।

Share