सेक्टर 19 में छठी काया पर्व धूमधाम से मना.
पंचकूला 30 अगस्त। सेक्टर 19 स्थित शिव मंदिर में मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद छठी पर्व का आयोजन किया गया। जिसमेें हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ उपप्रधान रंजीता मेहता मुख्यातिथि रहीं। उन्होंने श्रीकृष्ण को उठाया और खूब प्यार से नन्हें श्रीकृष्ण का निहारा। रंजीता मेहता ने श्रद्धालुओं को बताया कि प्रभु श्रीकृष्ण के प्राकट्य का उत्सव एक वर्ष तक चला और प्राकट्य के छठे दिन पूतना राक्षसी आई (जिसका प्रभु ने उद्धार किया था)। इस आपाधापी में सभी व्रजवासी, यशोदाजी नंदबाबा, लाला कन्हैया की छठी पूजन का उत्सव भूल गई। अगले वर्ष जब लाला का जन्मोत्सव मनाने का समय आया तब उनको याद आया कि लाला की छठी तो पूजी ही नहीं गई। तब भाद्रपद कृष्ण सप्तमी को जन्माष्टमी के एक दिन पहले श्री कृष्ण का छठी पूजन किया गया था। इसी कारण पुष्टिमार्ग के सेवा प्रकार में आज का दिवस छठी उत्सव के रूप में मनाया जाता है। श्रीजी के मंदिर में मणिकोठा के बायीं ओर के कक्ष छठी कोठा में छठी मनाई जाती है। यह इस प्रकार मनाई जाती है कि छठी का मुख पश्चिम की ओर हो अर्थात सामने खड़े रहकर पूजन करने वाले का मुखपूर्वाभिमुख रहे एवं पूजन करने वाले को श्री ठाकुरजी के दर्शन होते रहें। मंदिर के महिला मंडल की सदस्यों ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती उतारी और उन्हें भोग लगाया। इसके बाद बच्चों में मिठाइयां भी बांटी गई।
.