शहीद मदन लाल ढींगड़ा को दी श्रद्धांजलि.

पंचकूला17/8/16 : शहीद मदन लाल ढींगड़ा के 107वें शहीदी दिवस पर बुधवार को सेक्टर 10 स्थित सूद भवन में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहदी मदन लाल ढींगड़ा के चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण द्वारा हुआ। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीके सूद मुख्यातिथि भी उपस्थित थे। वीके सूद ने कहा कि मदन लाल ना केवल शहीद भगत सिंह एवं शहीद उधम सिंह के मार्गदर्शक बने, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए भी प्रेरणास्रोत बने। मुख्य वक्ता प्रो. एमएम जुनेजा ने शहीद मदन लाल ढींगरा की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। जुनेजा ने कहा कि ढींगरा को जब फांसी दी जानी थी, तो जेलर ने उनकी आखिरी इच्छा पूछी, तो ढींगरा ने आइना मंगवाया और कहा कि मैं देखना चाहता हूं कि मौत के डर से मेरे चेहरे पर कहीं शिकन तो नहीं आई। इस अवसर पर भाजपा के इलेक्शन प्रभारी विशाल सेठ ने भी अपने विचार रखे। समारोह के दौरान कोरिया में हुई ताई क्वांडों प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने वाली अमिता मरवाहा को शहीद भगत सिंह जागृति मंच की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी लोगों ने अमिता मरवाहा की इस लिए तारीफ की कि उन्होंने 40 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीता है। जोकि सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।
मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह ने ढींगरा को नमन करते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताया। इस अवसर पर जगदीश भगत सिंह के साथ उपाध्यक्ष रिषी गुप्ता, अरूण जौहर, सुरेश संगर, जेएम तवेजा, सुरिंद्र कुमार सूद, अतुल सूद, सुरेंद्र मोहन सूद, अश्विनी सूद सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
4 AttachmentsView allDownload all

Share