सेंट जॉन एम्बुलैंस ऐसोसिएशन (भारत), हरियाणा राज्य केन्द्र, चण्डीगढ द्वारा 2 से 4 अगस्त तक ब्रिगेड अधिकारी एवं रिफ्रैश कोर्स प्राथमिक सहायता.

पंचकूला, 3 अगस्त- सेंट जॉन एम्बुलैंस ऐसोसिएशन (भारत), हरियाणा राज्य केन्द्र, चण्डीगढ द्वारा 2 से 4 अगस्त तक ब्रिगेड अधिकारी एवं रिफ्रैश कोर्स प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या श्री माता मनसा देवी के लक्षमी भवन में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हरियाणा प्रदेश से 19 जिलों से 115 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर शिविर निदेशक श्री एन.के. अरोडा े शिविर में होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहली बार शिविर में इतनी अधिक संख्या में प्रतिभागी भाग लेकर अपनी कार्य कुशलता को नई तकनीकों से जोडक़र ज्ञान हासिल कर रहे हैं।
आज शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि कर्नल (सेवानिवृत) डॉ. जीपी तनेजा, मानद सचिव, भारतीय रैड क्रास समिति एवं सेंट जान एम्बुलैंस एसोसिएशन (भारत), हरियाणा राज्य केन्द्र, चण्डीगढ द्वारा किया गया। डॉ० तनेजा ने कहा कि अपने प्राप्त ज्ञान और दक्षता के बल पर ही एक प्राथमिक सहायक किसी भी परिस्थिति में आकस्मिक घायल या पीडि़त को नया जीवन दे सकता है। उन्होंने कहा कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य ब्रिगेड अधिकारी के ज्ञान में वृद्धि करना है, ताकि रिफरैशर कोर्स के माध्यम से प्राथमिक सहायता की की नई-नई तकनीको के बारे में ज्ञान अर्जित कर बच्चों को प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या के विषय ओर अध्कि विस्तृत रूप दिया जा सके । शिविर मे आये हुए प्रतिभागियो को मास्टर राजा सिंह झिंजर ने सैंट जॉन की शपथ दिलाई ओर संजीव ध्ीमान ने मुख्य अतिथि व अन्य सभी का ध्न्यवाद देते हुए राज्य शाखा हरियाणा द्वारा चलाइ्र्र जा रही विभिन्न योजनाओ व र्निधरित वजट और ब्रिगेड गठन आदि विषयो पर विस्तृत जानकारी दी ।
वाद के प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रतिभागियो को कदम ताल, स्लयूटिगं व ड्रिल का अभ्यास करवाया गया वही सायं कालीन सास्कृतिक सघ्यंा मे प्रतिभागियो ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी-अपनी प्रतिभा के जोहर दिखाये ।
रिसोर्स परसन सूबेदार शालीग्राम, हवलदार दुरगेष, बी0 बी0 कथूरिया, एम0, सी0 ध्ीमान, राजा सिंह झिंजर, राजेन्द्र सैणी, टेक चन्द यादव, विजय कुमार महेरा ने विभिन्न जिलों से आए जिला प्रशिक्षण अध्किारी, ब्रिगेड अध्किारी एवं रिफरेश कोर्स के प्रतिभागियों से अपने -अपने विचार साझंा किये । इस अवसर पर श्री दिनेश कुमेडी, मोहन सिंह सैणी, सर्वजीत सिहं, अजय शयोराण, राजेश कुमार, नरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे ।
फोटो कैप्शन

Share