पंचकूला-2/8/16 नरेन्द्र कुमार, इन्चार्ज सी0आई0ए0-1, पंचकूला की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा दिनांक 21.07.2016 को आरोपी रोबिन उर्फ राहुल वासी म0नं0-105, गली नं0-3, फ्रैंडस कालौनी, जवाहर नगर थाना सिविल लाईन हिसार को गिरफतार करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था । जिसने पुलिस पुछताछ में पंचकूला से 2 फॉरचुनर गाडियां चोरी करने बारे कबुला था । अभियोग सं0-235 दिनांक 18.07.2016 धारा 380 भा0द0स0 थाना सैक्टर-5 पंचकूला में चोरीशुदा गाडी फोरचुनर नं0- HR-03T-0057 को बरामद किया गया था व सैक्टर-12ए0 पचंकूला से चोरीशुदा फॉरचुनर गाडी नं0-HR-14K-0007 को अभियोग सं0-113 दिनांक 18.06.2016 धारा 379, 380 भा0द0स0 थाना सैक्टर-14, पंचकूला में भी आरोपी ने चोरी करने बारे कबुल किया था, जो दिनांक 02.08.2016 को फॉरचुनर गाडी नं0-HR-14K-0007 को दिल्ली से बरामद किया जा चुका है । दोषी ने पुछताछ के दौरान यह भी माना है कि उसने चण्डीगढ, करनाल, गाजियाबाद व दिल्ली से काफी गाडियां चोरी की थी, जो सभी गाडियां लग्जरी गाडियां है, उन्हे दिल्ली में कम किमत में बेचता था और सारा पैसा ऐशो आराम में खर्च कर देता था । आरोपी रोबिन को कल पेश अदालत किया जायेगा ।