गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से इन पुरस्कारों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित.
पंचकूला, 28 जुलाई- भारत के राष्ट्रपति द्वारा 26 जनवरी 2017 के अवसर पर पद्म पुरस्कार (पद्मश्री, पद्मभूषण व पद्मविभूषण) प्रदान करने के लिए पात्र व्यक्तियों से सिफारिशे 15 सितंबर 2016 तक ऑन लाइन भारत सरकार की वेबसाइट- 222.श्चड्डस्रद्वड्डड्ड2ड्डह्म्स्रह्य.द्दश1.द्बठ्ठ पर सीधे तौर पर मांगी गई है।
उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से इन पुरस्कारों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। आवेदक सीधे अपने आवदेन ऑन लाइन उपरोक्त वेबसाइट पर भेज सकते है। उन्होंने बताया कि कोई आवेदक अपना आवेदन राज्य सरकार के माध्यम से भेजना चाहता है तो उसका आवेदन अपनी सिफरश सहित पीडीएम फोर्मेट में ष्ह्यञ्चद्धह्म्4.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ ताकि मामले पर विचार किया जा सके और सरकार द्वारा अनुमोदित आवेदन भारत सरकार को भेजा जा सके। पात्र व्यक्ति ऐसी सिफारशें राज्य सरकार के पास आठ अगस्त 2016 से पहले पहुंच जानी चाहिए। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाली सिफारशों पर विचार नहीं किया जाएगा।
पद्म अवार्ड के लिए वे व्यक्ति आवेदन कर सकते है, जिन्होंने सभी विषयों के क्षेत्रों में किसी भी विषय में जैसे-कला, साहित्य व शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान व तकनीकी, लोक कार्यक्रम, सिविल सेवा, उद्योग एवं व्यवसाय क्षेत्र में प्रतिष्ठित व असाधारण उपलब्धियां प्राप्त कर रखी है।