जोनल लैवल महिला निरंकारी सन्त समागम का आयोजन.
पंचकुला 24 जुलाई: आज सत्गुरू माता सविंदर हरदेव सिंह जी महाराज कि कृपा द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 9, पंचकुला में चंडीगढ जोन का जोनल लैवल महिला समागम का आयोजन हुआ। इस समागम में चंडीगढ जोन की 18 ब्राचें जिसमें चंडीगढ की 5 ब्राचें पंचकुला जिला की 7 ब्राचें तथा सिरमौर जिला की 6 ब्राचों से आई सैंकडो महिलाओं ने हिस्सा लिया।
इस समागम में दिल्ली से आई केन्द्ररीय प्रचारिका डॉ ज्ञान मणी सैक्सेना जी ने आई हुई साध संगत को सबोधित करते हुए कहा कि निरंकारी मिशन द्वारा न केवल भारत के कोने. कोने में बल्कि दूर देशों में भी लोगों को साक्षात् परमात्मा की जानकारी करवा कर उनके मनों में फैले अन्धविश्वास और भ्रम भुलेखों को समाप्त करके उन्हें जात.पात, रंग, भाषा खान.पान आदि से ऊपर उठ कर सभी को एक पिता की सन्तान मान कर सभी के साथ प्रेम करना व इन्सानियत के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी जा रही है इस काम के लिए पुरूषों के साथ . साथ महिलाओं की भी अहम् भूमिका है।
नारी शक्ति के बारे में उन्होंने कहा कि नारी को जगत जननी का दरजा देने के कारण ही मां को सर्वश्रेष्ठ और पूज्यनीय माना गया है। मां ही बच्चे का आचरण बना सकती है क्योंकि बच्चा मां की गोद में खेलता है मां की गोद में खाता-पीता है, मां की गोद में सोता है, मां जैसा चाहे अपने बच्चे को बना सकती है यदि मां बच्चे का आचरण सुन्दर बनाती है तो सुन्दर समाज की स्थापना होती है।
उन्होंने अवनीत जी के गुणों की चर्चा करते हुए कहा कि वे एक ऐसे नौजवान सन्त थे जिनमें सहजता, प्रेम, करूणा, सदभावना, नम्रता, धैर्ये, सहनशीलता कूट-कूट कर भरी हुई थी । उन्होंने‘ ‘चाहे जैसी भी हो परिस्थिति एक हो मनोस्थिति’’ को अपने जीवन में अपनाया हुआ था । वे हर समय परमात्मा के भय में रहते थे ।
इस महिला समागम में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के द्वारा दी गई शिक्षाओं का भी वर्णन किया गया और निरंकारी जगत माता बुद्धवन्ती जी के जीवन पर आधिरित प्रश्न उत्तरी भी की गई ।
इस समागम में उपस्थित हुई संत निरंकारी मण्डल प्रचार विभाग के टै्रनिंग कैप की प्रभारी श्रीमति जोगिन्द्र कौर जी ने कहा कि हम सभी ना केवल अपने माता-पिता की सेवा करें बल्कि समाज व देश के लिए भी एक आदर्श नागरिक बनें, हर घर व परिवार में गुरमत जैसा वातावरण हो ।
इससे पूर्व श्रीमति डा0 जे0 के0 चीमा जी ने श्रीमति डॉ ज्ञान मणी सैक्सेना जी का स्वागत किया तथा अन्य उपस्थित सभी महिलाओं का धन्यवाद किया ।