शहीद चन्द्रशेखर आजाद की फोटो 100 के नोट पर छापे केंद्र सरकार-शांडिल्य

पंचकूला-23/7/16,एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री अरुण जेटली से मांग की है की शहीद-ए-आजम चन्द्रशेखर आज़ाद की 100 के नोट पर फोटो छापी जाएँ l केंद्र सरकार को देश में यह सन्देश देना होगा की वह वास्तव में शहीदों की सोच पर पहरा दे रही है जिनकी बदौलत आज हम आज़ादी की हवा में साँस ले रहे है l शांडिल्य ने आज फ्रंट के सैंकड़ो सदस्यों के नेत्र्तव में सेक्टर-4 में महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद चन्द्रशेखर आजाद को उनके 110वें जन्मदिवस पर व बाल गंगाधर तिलक को उनके 160वें जन्मदिन पर याद किया l इस मौके पर फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने फ्रंट सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की आज देश को आज़ाद जैसे महान देशभक्तों की जरूरत है और कहा की आज हर माँ को अपनी कोख से आज़ाद व तिलक जैसे वीर को जन्म देना होगा l उन्होंने पाकिस्तान को मुहँतोड़ जवाब देने के लिए युवाओं को आज़ाद बनना होगा l शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज मांग की लखनऊ सीआईडी दफ्तर में जो चन्द्रशेखर आजाद से जुडी गोपनीय फाइल पड़ी है उसे सावर्जनिक किया जाए l शांडिल्य ने इस मौके पर फ्रंट के सदस्यों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की शपथ दिलाई l इस मौके पर फ्रंट के कुलवंत सिंह मानकपुर,प्रवीन शौरी,मनीष पासी,बिट्टू जट्ट,लखविन्द्र सिंह साधापुर,विकास शर्मा,केसर सिंह व कई फ्रंट सदस्य मौजूद थे l
.

Share