क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की 110वीं जयंती पर शहीद भगत सिंह जागृति मंच एवं कोस्मोपॉलिटिन स्कूल द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन.
पंचकूला-23/7/16, : क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की 110वीं जयंती पर शहीद भगत सिंह जागृति मंच एवं कोस्मोपॉलिटिन स्कूल सेक्टर 14 द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुआ। कार्यक्रम में प्रो. डा एमएम जुनेजा ने बताया कि आजाद महान क्रांतिकारी थे और आजाद ने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए भयंकर कष्ट सहे और अंत में बलिदान दे दिया। उन्होंने बताया कि आजाद सिर्फ चौथी क्लास पास थे, फिर भी अपने कठोर अनुशासन एवं सिद्धांतों के प्रति अटूट निष्ठा के कारण उन्होंने अपना अलग स्थान बनाया। मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह ने कहा कि देश प्रेम एवं त्याग बलिदान का पाठ हम शहीदों एवं प्राणों की बाजी लगाने वाले सीमा प्रहरी सैनिकों से सीखते हैं। बच्चों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस नाटिका में आमिर खान की फिल्म में उनके भतीजे ओंकार के रूप में 6 वर्षीय अनमोल राज चरण ने नाट साबर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल डा. सुधा लांबा ने एमएम जुनेजा, मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह, उपाध्यक्ष रिषी गुप्ता एवं कानूनी सलाहकार मनोज गौड़ को खुद लिखित सत्य कथा एवं दरोगा जी पुस्तक देकर सम्मानित किय