हरियाणा सरकार मात्र घोषणाएं करने में ही अव्वल-कपूर
पंचकूला 21 जुलाई। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घोषणाएं
करने में प्रसिद्ध बताया है, लेकिन इन घोषणाओं को अमलीजामा नहीं पहनाने
में भी नंबर एक ही करार दिया है। पार्टी की जिला प्रधान निपुण कपूर ने
कहा कि भाजपा सरकार ने चुनावों से पहले स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर
सुधारने के लिए अनेक घोषणाएं की थी, परंतु अपने 2 वर्षों के कार्यकाल में
सरकार अपने किसी भी वायदे को पूरा करने में पूर्ण रूप से विफल रही है।
जहां दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य बजट 5259
करोड़ कर दिया गया, वहीं हरियाणा में स्वास्थ्य बजट 3916 करोड़ है। निपुण
कपूर ने कहा कि दिल्ली में आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मोहल्ला
क्लिनिक बनाये गये हैं, जहाँ सारी दवाइयां फ्री मिलती है, जबकि हरियाणा
के बड़े-2 अस्पतालों में छोटी से छोटी दवाई भी बाहर से मंगवाई जाती है।
निपुण कपूर ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में वादा
किया था की बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को अनिवार्य स्वास्थ्य कार्ड
जारी किया जाएगा, प्राइवेट हस्पताल जिन्होंने सरकार से सस्ती जमीन ली है,
उनमें 25 प्रतिशत मरीजों का इलाज किया जाएगा, लेकिन 2 साल बीतने पर भी ये
सब घोषणाएं सिर्फ कागजों पर सिमित रह गयी है। इसके अलावा सरकारी ढांचे
में स्वास्थ्य सेवाओं में जरुरत के हिसाब से 76 प्रतिशत डाक्टरों और 53
प्रतिशत नर्सों की कमी है। इसके साथ ही प्रयोगशालाओं में तकनीकी
विशेषज्ञों की 80 प्रतिशत और एक्सरे कर्मियों की 85 प्रतिशत पद खाली पड़े
है। हैरानी की बात है कि विज साहब पिछले दो साल में विभाग में महज चंद
डाक्टरों के अलावा कोई नई नियुक्ति नहीं कर पाए।
निपुण कपूर ने बताया कि प्रदेश में कुल गांव 6955 है जबकि जिला स्तरीय
हस्पताल 21, सामुदायिक स्वास्थ्य है मात्र 111, सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पीटल
केवल 25, सब सैंटरों 2484 , प्राथमिक सवास्थ्य केन्द 441 है. इन आंकड़ों
से साफ़ पता चलता है की प्रदेश में एक आम आदमी को अपने इलाज़ के लिए निजी
हस्पताल में क्यों जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी 23
जुलाई को हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ता हालत के विरोध में
अंबाला में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज़ का घेराव करेगी। इस अवसर पर
सुरिंद्र परमार, महेश सचदेवा, कपिल खनेजा सहित अन्य कार्यकत्र्ता उपस्थित
थे।