लघु सचिवालय के सभागार में जिला अधिकारी बोर्ड की मासिक बैठक

पंचकूला, 19 जुलाई- उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त होने पर पास प्रस्ताव के घोषित होने पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के किए गए प्रयासों की सहराना करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब शहरी क्षेत्र को भी खुले में शौचमुक्त करने के लिए कार्य योजना बनाकर प्रयास करें ताकि ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र को भी खुले में शौचमुक्त बनाकर प्रदेश का पहला जिला बन सके।
उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला अधिकारी बोर्ड की मासिक बैठक में विभिन्न विभागों के माध्यम से करवाए जा रहे विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें, उनके विभागीय लक्ष्यों के अनुसार विकास कार्य करवाए जाएं तथा लक्ष्य से पिछडऩा नहीं है, बल्कि उन्हें तय समय सीमा में पूरा करना है। उन्होंंने कहा कि सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, क्योंकि इसकी मॉनीटरिंग खुद मुख्यमंत्री हरियाणा करते हैं। इस कार्य में कोई भी ढील नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी विभागों से शिकायतों की प्रगति की समीक्षा भी की। इसके बाद उन्होंने सीएम घोषणाओं की फिजिबिलिटी व इस पर हो रही विभागीय कार्यवाही के बारे मेें जानकारी ली तथा जल्द रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लें। उन्होंनें कहा कि उपायुक्त के माध्यम से अधिकारियों को भेजी गई शिकायतों को गंभीरता से लें और उन्हें निर्धारित समयावधि में उनका निपटान करें और उसकी सूचना उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।
उपायुकत ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस समय जिला के ग्रामीण क्षेत्र में 220 ट्यूबवैल तथा शहरी क्षेत्र में 25 टयूबवैल हैं, जिनसे प्रतिदिन लोगों को पानी सप्लाई किया जाता है। उन्होंने बताया कि मोरनी क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या का समाधान टेंकरों के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने उन्हेें निर्देश दिए कि वे पानी के सैंपल अलग-अलग क्षेत्र में चेक करते रहें तथा लोगों को साफ-स्वच्छ पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा अगर किसी क्षेत्र में पानी की समस्या है तो वहां पर टैंकर आदि से पानी की कमी को पूरा करें तथा गर्मी के मौसम में विभाग के अधिकारी इस समस्या से निपटने के लिए हमेशा तत्पर रहें। नगराधीश ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मिड-डे-मील की लगातार चेकिंग करते रहें तथा बच्चों के खाने में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके अलावा ऐसे स्कूल भवनों की रिपोर्ट तैयार करें, जिसकी भवन कंडम स्थिति में हैं। इस कार्य मेें अधिकारियों ने गंभीरता से रिपोर्ट तैयार करनी है। स्कूलों में लडक़ों व लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय हों तथा उनकी सफाई भी हो। वन विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उन द्वारा जिला में कितनी नर्सरियां है और उनको चैक करने के लिए एसडीएम पंचकूला को निर्देश दिए। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के मौसम मेें जिला में 1746 हैक्टेयर भूमि पर लगभग 18 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बांधों की निर्माण और हर्बल हब का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। उपायुक्त ने उन्हें निर्देश दिए कि वे सिटी फोरेस्ट की संभावनाओं की तलाश करें तथा नगर निगम ऐसे क्षेत्र चिन्हित करे, जहां हरियाली बढ़ाने केे उद्देश्य से और पेड़-पौधे लगाए जा सकें। इसके अलावा जो विभाग पौधे लगाने की मांग करें, उसकी मांग भी पूरी की जाए। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियो को सख्त निर्देश दिये कि वे जिला में अवैध खनन न होने दें, अगर अवैध खनन संबंधी शिकायत मिलती है तो दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही की जाए।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला अधिकारी बोर्ड की बैठक में स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें। यदि कोई अधिकारी अनुपस्थित रहता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मार्केट कमेटी के सचिव को निर्देश दिये कि वे विभिन्न सेक्टरों में लगने वाली मंडियों में सफाई की ओर विशेष ध्यान दें। मंडी बाद तुरंत साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि उस स्थान पर आवारा पशु न घूमें। उपायुक्त ने जिला में कानून व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। पुलिस उपायुक्त अनिल धवन ने बताया कि गत वर्ष चैन स्नैचिंग के 34 मामले दर्ज किए गए थे और इस वर्ष 10 केस हुए है, जिनमें से पुलिस द्वारा 6 केस ट्रेस कर लिए गए है और शेष 4 केस बचे है, जो पुलिस की निगाहों में है। इसी प्रकार चोरी, लूट व डकैती के मामलों में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में कालका में हुए डकैती के मामले का पांच दिन में ही पुलिस ने कवर किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार कर दुकान में की गई लूट की बरामदी भी कर रही है। उन्होंने रेडक्रॉस की समीक्षा करते हुए रेडक्रॉस सचिव को निर्देश दिए कि वे आगामी दिनों में लघु सचिवालय के प्रागंण में प्राथमिक सहायता शिविर आयोजित कर अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलवाए। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे रक्तदान शिविर में स्वैच्छा से रक्तदान करें। उन्होंने नगर-निगम एवं हुडा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मार्केटों व अन्य जगहों पर किए गए नाजायज कब्जों को हटवाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का समाना न करने पड़े। बैठक में नगर निगम, खाद्य एवं पूर्ति, उप आबकारी एवं कराधान, हुडा डिवीजन नंबर 1,2,3, समाज कल्याण, कल्याण विभाग, श्रम विभाग, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यान विभाग, मछलीपालन विभाग इत्यादि के विकास कार्यों की भी समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, एसडीएम कालका आशुतोष राजन, संपदा अधिकारी हुडा मनीश लौहान, एसीपी दलीप सिंह, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एमएल गर्ग सहित सभी विभागों के अधिकारी शामिल थे।

Share