सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला पंचकूला की बैठक संघ के कार्यालय में

पंचकूला 13 जुलाई
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला पंचकूला की बैठक संघ के कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता जिला के वरिष्ठ उप प्रधान ज्ञान चंद घई ने की। इस बैठक में मार्गदर्शन के लिए संघ के राज्य महासचिव सुभाष लांबा जी विशेष रूप से उपस्थित हुए। 9 अगस्त की ज्वाईंट ट्रेड यूनियनों की महारैली व 2 सितंबर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि वर्तमान राज्य व केंद्र सरकार अपने चुनाव पूर्व किए वायदों को भूलाकर पूर्व सरकार की निजीकरण, ठेका प्रथा, आऊटसोर्सिंग की नीतियों को दूगुनी तेजी से लागू कर रही है और श्रम कानूनों में मालिक परस्त बदलाव करते हुए ट्रेड यूनियन अधिकारों का हनन करने पर आमादा है जो कि सहन करने के योग्य नहीं है। इसलिए सभी ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी संगठनों ने लामबंद होकर सरकारों से टकराव का निर्णय लिया है। सरकारों की वायदा खिलाफी और जनविरोधी नीतियों का करारा जवाब सभी मेहनतकश लामबंद होकर एकजुटता से 9 अगस्त की महारैली व 2 सितंबर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाके देंगे। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने संकल्प लिया कि आगामी आंदोलनों को किसी भी कीमत पर सफल बनाया जाएगा व सरकारों की जन विरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा। इन्होनें महासचिव सुभाष लांबा जी को विश्वास दिलाया कि पंचकूला से हजारों कर्मचारी 9 अगस्त की महारैली में भाग लेंगे व राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़चढ़ कर शामिल होंगे। इसके साथ ही रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला पंचकूला के प्रधान सतबीर धनखड़ ने आंदोलनों का समर्थन करते हुए रिटायर्ड कर्मचारियों को भी आंदोलन में उतारने की घोषणा की।
इस बैठक को बलबीर शर्मा, तेग सिंह, राजेंद्र पाल, सुरेश कुमार, जसबीर मलिक, पृथ्वी सिंह, जगबीर मलिक, गुरमीत सिंह, श्रवण कुमार जाँगड़ा, शकुंतला, बलबीर जाखड़, सुरेन्द्र सिंह, रणधीर सिंह, विजय पाल आदि नेताओं ने संबोधित किया।